यूपी में अब तक 1.37 लाख किसानों ने कराया धान बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन, 3790 खरीद केंद्र बने

यूपी में अब तक 1.37 लाख किसानों ने कराया धान बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन, 3790 खरीद केंद्र बने

उत्तर प्रदेश में 2025–26 खरीफ सत्र की धान खरीद प्रक्रिया शुरू. अब तक 3790 क्रय केंद्र बनाए गए, पश्चिमी यूपी में 23 दिन में 35.63 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद. पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से होगी शुरुआत.

धान खरीद में घोटालाधान खरीद में घोटाला
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Oct 23, 2025,
  • Updated Oct 23, 2025, 7:28 PM IST

योगी आदित्यनाथ सरकार की किसान हितैषी नीतियों को प्रदेश के अन्नदाता किसानों का पूरा साथ मिल रहा है. खरीफ खरीद वर्ष 2025–26 के लिए धान बिक्री के लिए 1 सितंबर से पंजीकरण शुरू हुआ था. ताजा आंकड़ों के अनुसार, 23 अक्टूबर (सुबह 12 बजे तक) राज्य के 1,37,166 किसानों ने पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करा लिया है.

राज्य सरकार ने इस सीजन में 4000 क्रय केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 3790 केंद्र पहले ही बनाए जा चुके हैं. इन केंद्रों पर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की खरीद की जा रही है.

किसानों के लिए आसान पंजीकरण और जल्द भुगतान

खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार, किसान www.fcs.up.gov.in वेबसाइट और UP KISAN MITRA मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाते हुए ओटीपी आधारित सिंगल रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू किया गया है. किसानों को भुगतान सीधे आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जा रहा है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेजी से खरीद जारी

1 अक्टूबर से मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़, झांसी जैसे पश्चिमी संभागों में धान की खरीद शुरू हो चुकी है. साथ ही लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिलों में भी खरीद जारी है. अब तक इन क्षेत्रों में 23 दिन में 35.63 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद हो चुकी है.

राज्य सरकार ने इस सीजन में 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया है.

एमएसपी में वृद्धि और किसानों को राहत

“डबल इंजन सरकार” ने इस वर्ष धान के एमएसपी में वृद्धि की है —

  • कॉमन धान: 2369 रुपये प्रति क्विंटल
  • ग्रेड ‘ए’ धान: 2389 रुपये प्रति क्विंटल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को भुगतान 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित किया जाए. क्रय केंद्र प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे, और 17 प्रतिशत नमी तक का धान खरीदा जाएगा.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से खरीद की शुरुआत

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज संभागों में धान की खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी, जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी.
इसके साथ ही लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव जिलों में भी इसी तिथि से खरीद शुरू होगी.

मुख्य बातें एक नजर में:

  • धान खरीद पंजीकरण करने वाले किसान: 1.37 लाख+
  • स्थापित क्रय केंद्र: 3790 (लक्ष्य 4000)
  • अब तक खरीदी गई मात्रा: 35.63 हजार मीट्रिक टन
  • धान का एमएसपी: 2369 रुपये (कॉमन), 2389 रुपये (ग्रेड ए)
  • भुगतान: 48 घंटे में सीधे बैंक खाते में
  • पूर्वी यूपी में खरीद प्रारंभ: 1 नवंबर 2025

MORE NEWS

Read more!