मंडियों में तुअर की नई आवक के साथ कीमतों में गिरावट शुरू, सरकार ने MSP पर खरीद की दी मंजूरी

मंडियों में तुअर की नई आवक के साथ कीमतों में गिरावट शुरू, सरकार ने MSP पर खरीद की दी मंजूरी

पिछले कुछ हफ्तों में बाजार में तु्अर की आवक शुरू होने के साथ ही मंडी की कीमतों में नरमी आने लगी है और वे एमएसपी के स्तर के आसपास चल रही हैं. कलबुर्गी में मंडी की तुअर कीमतें लगभग तीन महीने पहले के 11,000 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर लगभग 8,000-8,500 रुपये के स्तर पर आ गई हैं. रायचूर और यादगीर जैसे अन्य बाजारों में कीमतें कम हैं.

कर्नाटक और महाराष्ट्र में गिरा तुअर का भावकर्नाटक और महाराष्ट्र में गिरा तुअर का भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 26, 2024,
  • Updated Dec 26, 2024, 2:20 PM IST

कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में नई फसल की आवक शुरू होने के साथ ही तुअर या अरहर की कीमतों में कमी आने लगी है. इसे देखते हुए सरकार ने खरीफ 2024 सीजन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 9,66,575 टन की खरीद को मंजूरी दी है.

नेफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) की वेबसाइट के अनुसार, कृषि मंत्रालय द्वारा एमएसपी पर खरीफ 2024 सीजन के लिए मंजूर तुअर की खरीद मात्रा 9,66,575 टन है. इसमें उत्तर प्रदेश से 3,95,170 टन तुअर की स्वीकृत खरीद शामिल है, इसके बाद कर्नाटक से 3,06,150 टन तुअर की खरीद है. आंध्र प्रदेश के लिए तुअर खरीद मात्रा 95,620 टन मंजूर की गई है, जबकि तेलंगाना के लिए मंजूर मात्रा 1,69,140 टन है. हरियाणा के लिए यह 495 टन है.

अरहर का क्या है रेट

हरियाणा के लिए स्वीकृत खरीद अवधि 1-31 दिसंबर, 2024 है. यानी हरियाणा में इसी अवधि में अरहर की सरकारी खरीद की जानी है. नेफेड के अनुसार, अन्य सभी राज्यों में खरीद अवधि राज्य सरकारों की ओर से बताई जानी है. खरीफ 2024 सीजन के लिए तुअर का एमएसपी 7,550 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे लगभग सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों में तुअर की मंडी में आवक शुरू हो गई है.

पिछले कुछ हफ्तों में बाजार में आवक शुरू होने के साथ ही मंडी की कीमतों में नरमी आने लगी है और वे एमएसपी के स्तर के आसपास चल रही हैं. “कलबुर्गी में मंडी की तुअर कीमतें लगभग तीन महीने पहले के 11,000 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर लगभग 8,000-8,500 रुपये के स्तर पर आ गई हैं. रायचूर और यादगीर जैसे अन्य बाजारों में कीमतें कम हैं. कीमतों में इस गिरावट का मुख्य रूप से असर किसानों पर पड़ेगा. सरकार को सस्ते आयात को रेगुलेट करने और खरीद प्रक्रिया शुरू करने की ज़रूरत है,” कर्नाटक के मुख्य उत्पादक क्षेत्र कलबुर्गी में कर्नाटक प्रदेश लाल चना उत्पादक संघ के अध्यक्ष बसवराज इंगिन ने कहा.

इस बार बढ़ेगा उत्पादन

कर्नाटक के कोप्पल और बीजापुर जैसे जिलों में तुअर की मॉडल कीमतें 24 दिसंबर को 7,300 रुपये प्रति क्विंटल थीं, जबकि बागलकोट में यह 7,172 रुपये थी. लातूर में मॉडल कीमत 7,800 रुपये थी, जबकि दुधानी बाजार में मंगलवार को यह 7,648 रुपये थी. इस सीजन में अधिक क्षेत्र में खेती करने वाले तुअर किसानों को खराब मौसम और फंगल रोग के प्रकोप जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. 

इंगिन ने कहा कि फसल के दौरान कीमतों में गिरावट चिंता का विषय है. व्यापार के अनुसार, मुंबई के बाजार में मोजाम्बिक और केन्या जैसे मूल स्थानों से आयातित तुअर का कारोबार 6,200-6,800 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हो रहा है. कृषि मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, तुअर उत्पादन पिछले वर्ष के 34.17 लाख टन से मामूली रूप से बढ़कर 35.02 लाख टन होने की उम्मीद है.

 

MORE NEWS

Read more!