Mango Story: इस साल एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बनेगा लखनऊ का हुस्नआरा आम, जानिए खासियत

Mango Story: इस साल एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बनेगा लखनऊ का हुस्नआरा आम, जानिए खासियत

ग्राम प्रधान जुनैद बताते हैं कि मिर्जागंज निवासी मिर्जा हसनू की पुत्री हुस्नआरा के नाम पर इस आम का नाम रखा गया खुर्शीदाबाद के नवाब ने इसका नाम रखा था. यह आम दूसरे आमों से स्वाद और रंग रूप में बिल्कुल अलग है.

आम की सबसे खूबसूरत किस्मों में हुस्नआरा का नाम शामिल है.आम की सबसे खूबसूरत किस्मों में हुस्नआरा का नाम शामिल है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jun 09, 2024,
  • Updated Jun 09, 2024, 12:29 PM IST

Husnara Mango Lucknow: आम की यह खास वैरायटी राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में पैदा होती है. इसी क्रम में एक बार फिर लखनऊ में दुनिया का सबसे खूबसूरत हुस्नआरा आम इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हुस्नआरा आम में मिठास के साथ साथ खूबसूरती भी है. लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र से आम पूरे देश और विदेश में सप्लाई होता है.  बीते 13 वर्षों से आम की अलग-अलग वैरायटी की बागवानी करने वाले मलिहाबाद क्षेत्र के हमिरापुर के ग्राम प्रधान जुनैद अहमद ने किसान तक से खास बातचीत में बताया कि इस आम की खूबसूरती का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यह यह मांग के बाद मार्केट में गायब हो जाता और इसे लोग घरों में सजाकर रखते हैं. 

पतला छिलका और कश्मीरी सेब जैसा लुक

उन्होंने बताया कि हुस्नआरा आम का रंग सुर्ख होता है. जब यह कच्चा होता है तो हरे रंग का दिखाई देता है, लेकिन पकने के बाद यह आम सुनहरा, पीला और सुर्ख लाल हो जाता है. इस आम का छिलका काफी पतला और कश्मीरी सेब की तरह होता है. यह आम नाम के अनुरूप अपनी खूबसूरती के लिए भी पूरे विश्व में मशहूर है. 

हुस्नआरा आम की कीमत 200 रुपए किलो

ग्राम प्रधान जुनैद बताते हैं कि मिर्जागंज निवासी मिर्जा हसनू की पुत्री हुस्नआरा के नाम पर इस आम का नाम रखा गया खुर्शीदाबाद के नवाब ने इसका नाम रखा था. यह आम दूसरे आमों से स्वाद और रंग रूप में बिल्कुल अलग है. आम की यह किस्म अपनी खूबसूरती के चलते किसानों को अच्छा मुनाफा भी दिलाती है. बाजार में इस आम की कीमत 200 रुपए किलो तक होती है.

एक पेड़ से किसान को 20 हजार तक की आमदनी

प्रधान जुनैद अहमद के पास अपने बाग हैं, उनकी मानें तो, मलिहाबाद में हमारे बाग में तरह-तरह के आम आते हैं, जिसमें काफी ज्यादा जिनकी मांग रहती है,उसमें हुस्नआरा आम एक है. इसके साथ-साथ ही लंगड़ा, सफेदा, दशहरी आम भी हमारे बाग में लगते हैं. जिसकी हम देश-विदेश में सप्लाई करते हैं. उन्होंने बताया कि आम का उत्पादन भी काफी अच्छा है जिसके चलते एक पेड़ से किसान को 20 हजार रुपये तक की आमदनी हो जाती है . इस आम की सबसे बड़ी खासियत है कि पेड़ लगाने के 3 साल के भीतर ही यह फल देने लगता है. इस पेड़ से कोई बच्चा भी बड़े आसानी से फल को तोड़ सकता है. जमीन से 6 इंच ऊपर इस किस्म के पेड़ में फल लगने लगते हैं.

खाड़ी देशों में होता है आम का निर्यात

बता दें कि देश के कुल आम उत्पादन का लगभग 40 प्रतिशत अकेले उत्तर प्रदेश में होता है. लखनऊ से यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व खाड़ी के देशों में आम का निर्यात होता है. विश्व प्रसिद्ध मलिहाबादी दशहरी आम का दुबई, मस्कट, बहरीन और यूएई में भी जाता है. साल भर के इंतजार के बाद आखिरकार अब समय आम का कारोबार शुरू होने होने वाला है. मलिहाबाद में लगने वाली अस्थायी मंडी एक बार फिर से सजने की तैयारी है. गर्मी के बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों से खरीदार पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Dasheri Mango: लखनऊ के मशहूर दशहरी आम को लेकर आई बड़ी खबर, 250 से अधिक किसानों ने लिया बड़ा फैसला

 

MORE NEWS

Read more!