कुरुवई यानी खरीफ सीजन के लिए तमिलनाडु सरकार किसानों से 2,545 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ी हुई कीमत पर धान खरीदेगी. राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आर सक्करपानी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देश के बाद उठाया गया है. इसके तहत खरीफ सीजन 2025-26 की खरीद के लिए 1 सितंबर से ग्रेड ‘ए’ धान का 2,545 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य धान किस्म के लिए 2,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद करने के निर्देश हैं.
सक्करपानी ने एक बयान में कहा कि इस (राशि) में धान की ग्रेड ‘ए’ किस्मों के लिए राज्य सरकार की 156 रुपये और सामान्य धान की किस्मों पर 131 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि शामिल है. उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने डीएमके चुनाव घोषणापत्र (2021) में किए गए वादे को पूरा कर दिया है कि हम धान के लिए 2,500 रुपये प्रति क्विंटल प्रदान करेंगे. ग्रेड ‘ए’ के लिए 2,545 रुपये की कीमत में खरीफ मार्केटिंग सीजन (केएमएस) के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित 2,389 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और सामान्य किस्म के लिए 2,500 रुपये का एमएसपी शामिल है.
मंत्री ने बताया कि स्टालिन के 51 महीने के शासन के दौरान, अब तक कुल 1.85 करोड़ मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है और किसानों को 44,777.83 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं, जो तमिलनाडु में एक रिकॉर्ड है. इसमें से 2,031.29 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किए गए हैं. चावल का एक भी दाना बर्बाद न हो, इस बात पर ज़ोर देते हुए सक्करपानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चावल को खुले में रखे बिना उसके भंडारण के लिए आधुनिक चावल भंडारण सुविधाओं के निर्माण का आदेश दिया है. इसके लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित कर दी गई है.
सक्करपानी ने आगे कहा कि इस साल अभूतपूर्व रूप से अधिक धान की फसल और लगातार बारिश के बावजूद, धान के दानों को बारिश में भीगने से बचा लिया गया है. इसी प्रकार, आगामी 2025-26 सीजन के लिए धान की खरीद सितंबर के पहले दिन से शुरू करने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टरों को आवश्यक स्थानों पर यथाशीघ्र धान खरीदी केन्द्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
(सोर्स- PTI
ये भी पढ़ें-
भारी बारिश से वाशिम में खेतों में घुसा पानी... चौपट हो गई हल्दी, अरहर और गन्ने की फसल
खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम, गधे को माला पहनाकर जता रहे विरोध