Chana Variety: इस रबी सीजन बोएं चने की ‘HC-6’ किस्म, 16 क्विंटल प्रति एकड़ से ज्यादा की मिलेगी पैदावार

Chana Variety: इस रबी सीजन बोएं चने की ‘HC-6’ किस्म, 16 क्विंटल प्रति एकड़ से ज्यादा की मिलेगी पैदावार

हरियाणा चना नंबर 6, यानी HC-6 देसी चने की एक उमदा किस्म है जो 2022 में हरियाणा राज्य के लिए अधिसूचित और अनुशंसित की गई थी. यह किस्म लगभग 147 दिनों में पक जाती है. किसानों के लिए ये एक भरोसेमंद और लाभकारी विकल्प साबित हो सकती है.

चना की खेतीचना की खेती
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Sep 24, 2025,
  • Updated Sep 24, 2025, 7:15 AM IST

चना रबी सीजन की प्रमुख फसलों में से एक है. ऐसे में अगर आप भी इस सीजन चने की बुवाई करना चाहते हैं तो हम एक बेहतरी किस्म बता रहे हैं. ये खास किस्म है चना HC-6. साल 2022 में चने की इस किस्म (HC-6) को अनुशंसित किया गया था. यह किस्म विशेष रूप से हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों में समय पर बुवाई के लिए उपयुक्त मानी जा रही है. कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि यह किस्म किसानों को बेहतर पैदावार और रोगों से सुरक्षा दोनों देगी.

पौधे की बनावट और परिपक्वता

चने की HC-6 किस्म का पौधा घना और फैलावदार होता है. इसकी टहनियां हल्के हरे रंग की होती हैं. साथ ही इसके पौधों की शुरुआती शाखाएं लंबी और बाद की शाखाएं अपेक्षाकृत छोटी होती हैं. खास बात ये है कि चने की HC-6 किस्म लगभग 147 दिनों में तैयार हो जाती है, जो किसानों के लिए रबी सीजन की फसल चक्र में अनुकूल समय प्रदान करती है.

दाने की गुणवत्ता भी कमाल

चने की HC-6 किस्म के दाने पीले-भूरे रंग के और आकार में मध्यम होते हैं. इसके 100 दानों का औसत वजन करीब 17 ग्राम होता है. इसके साथ ही इसके दाने में 21.76% प्रोटीन पाया जाता है, जो उपभोक्ताओं के लिए पौष्टिकता के लिहाज से बहुत फायदेमंद है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता

फसलों को लेकर किसानों की सबसे बड़ी चिंता होती है इनके रोग. ऊपर से चने की फसल में विल्ट रोग का खतरा काफी होता है. लेकिन चने की HC-6 किस्म इस रोग के प्रति प्रतिरोधक है. इसके अलावा इसमें पॉड बोरर (फलछेदक कीट) का प्रकोप भी अपेक्षाकृत कम देखा गया है. इससे किसानों फसल में कीटनाशकों पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

पैदावार भी जबरदस्त

चने की HC-6 किस्म औसतन 10.67 क्विंटल प्रति एकड़ पैदावार देती है, जबकि अगर इसकी सही प्रबंधन किया जाए और अनुकूल परिस्थितियां मिलें तो इसकी संभावित उपज 16.67 क्विंटल प्रति एकड़ तक मिल सकती है. यह उत्पादन स्तर पारंपरिक किस्मों की तुलना में खासा अधिक है, जिससे किसानों की अच्छी कमाई होगी.

बुवाई का सही समय

इस किस्म को बोने का सबसे सही समय अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के आखिरी सप्ताह तक माना जाता है. अगर इसकी समय पर बुवाई की जाए तो पौधों की वृद्धि बेहतर होती है और पैदावार भी औसत से अधिक मिलती है.

HC-6 किस्म का फायदा

कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि चने की HC-6 किस्म किसानों की न केवल पैदावार बढ़ाएगी, बल्कि रोगों और कीटों से होने वाले नुकसान और उसके खर्चे को भी कम करेगी. इससे किसानों की लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!