रबी फसलों की सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति में ना आए कोई रुकावट, राजस्थान सीएम भजनलाल के अधिकारियों को निर्देश

रबी फसलों की सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति में ना आए कोई रुकावट, राजस्थान सीएम भजनलाल के अधिकारियों को निर्देश

राजस्थान सरकार आगामी रबी सीजन को लेकर तैयारियों में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती. रविवार को एक बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को इससे जुड़े जरूरी निर्देश दिए. सीएम शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों के लिए निर्बाध और पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

bhajanlal sharmabhajanlal sharma
क‍िसान तक
  • जयपुर,
  • Sep 21, 2025,
  • Updated Sep 21, 2025, 5:34 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों के लिए निर्बाध और पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिजली उत्पादन इकाइयों का रखरखाव समय पर पूरा करें ताकि अक्टूबर और फरवरी के बीच शटडाउन को रोका जा सके. 

'जरूरत पड़े तो खरीदें अतिरिक्त बिजली'

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जरूरी लगे तो अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त बिजली खरीदी जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रबी फसल की सिंचाई बाधित न हो. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शर्मा ने इस बैठक में अधिकारियों को बैटरी भंडारण क्षमता बढ़ाने और प्रधानमंत्री सूर्य गृह तथा प्रधानमंत्री कुसुम योजनाओं के तहत सौर परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे किसान और घरेलू उपभोक्ता ऊर्जा प्रदाता बन सकें. उन्होंने कहा कि राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं और आपूर्ति को मजबूत करने तथा आय के अवसरों को बढ़ाने के लिए इसका पूर्ण उपयोग करने का आग्रह किया. 

कुल ट्रांसफार्मर क्षमता हुई 949.30 एमवीए

इस बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 92 ग्रिड सब-स्टेशन बनाए गए हैं और ट्रांसफार्मर क्षमता में 576.35 MVA की वृद्धि की गई है. इससे कुल क्षमता 949.30 एमवीए हो गई है. रखरखाव के लिए ट्रांसफार्मर, कंडक्टर और केबल की खरीद का काम चल रहा है. बता दें कि इस बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

युवाओं को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

रविवार को ही सीकर के सांवली में हजारों युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. एक कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं को राष्ट्र की शक्ति बताते हुए कहा कि युवा स्वयं से बदलाव की शुरुआत करें और अपने परिवार और समाज को नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित करें. सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित 'नशा मुक्त भारत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि नशीले पदार्थों का दुरुपयोग समाज को कमजोर करता है. 

सीएम भजनलाल ने कहा कि इस चुनौती को हराने के लिए सभी को एकजुट होकर नशे के खिलाफ अभियान में शामिल होने का संकल्प लेना होगा. ड्रग कार्टेल के खिलाफ राज्य की कार्रवाई पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 18 महीनों में 6,608 मामले दर्ज किए हैं, 7,835 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4,700 किलोग्राम अफीम और 130 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. (सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!