हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं से पूछता हूं कि वो लोग कर्नाटक और तेलंगाना में मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) पर कितनी फसलों की खरीद करते हैं. जबकि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्र सरकार ने किसान का बोझ अपने ऊपर लेने के लिए कई प्रयास किए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक ही नीति है, चुनाव जीतने के लिए जनता का खजाना खाली करो. अगर उनमें हिम्मत है तो अपनी किसान योजनाएं कर्नाटक और हरियाणा में लागू कर के दिखाएं.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन जमीन पर अभी तक कुछ नहीं किया. वह सिर्फ किसानों को बड़े-बड़े सपने दिखाती है. सच्चाई ये है कि कांग्रेस के पास किसानों के लिए झूठ के अलावा कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस में दम है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों नहीं लागू करती. कर्नाटक और तेलंगाना में विकास के सारे काम ठप्प हैं. कांग्रेस कट्टर बेईमान पार्टी है.
ये भी पढ़ें- Sugarcane sowing: शरदकालीन गन्ने की बुवाई से पहले इन पहलुओं पर दें ध्यान, मिलेगी बंपर उपज
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस और उसका गाजा बाजा बजाने वालों को एक चुनौती देता हूं कि कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी बातें करती है, लेकिन सच्चाई ये है कि झूठ के अलावा कुछ नहीं करती. अगर कांग्रेस में दम है तो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं लागू करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एमएसपी पर शोर मचाती है. लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीद करती है. मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि वो लोग कर्नाटक और तेलंगाना में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के घरों को भी मंजूर किया है. ये गरीब के सपनों का लॉन्चिंग पैड होगा. मैंने ये भी कहा था कि हम देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का काम कर रहे हैं और बीते साल में 1 करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं. साथ ही पीएम ने कहा कि देश के बुजुर्गों को दी गई गारंटी मोदी सरकार ने पूरी कर दी है. हमारी केंद्र की सरकार ने तय किया है कि अब 70 वर्ष की उम्र से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा.
ये भी पढ़ें- सरकार ने पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी बढ़ाई, अब यहां के किसानों को होगा फायदा
उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के सभी भाइयों-बहनों से कहूंगा कि आप अपने बाल-बच्चों का ध्यान रखिए, आपके माता-पिता की चिंता आपका ये बेटा, आपका ये भाई कर रहा है. क्योंकि हरियाणा में भाजपा सरकार पूरे सेवा भाव से काम कर रही है.