नवंबर में रबी फसल की बुवाई: किसानों के लिए आसान और लाभकारी टिप्स, ऐसे करें खेती

नवंबर में रबी फसल की बुवाई: किसानों के लिए आसान और लाभकारी टिप्स, ऐसे करें खेती

खरीफ सीजन खत्म होने के बाद किसानों के लिए रबी फसलों की बुवाई का सही समय आ गया है. इस लेख में जानें गेहूं, चना, सरसों, आलू और मटर जैसी फसलों की बुवाई के आसान और लाभकारी तरीके, सही बीज का चयन और ज्यादा मुनाफा पाने के टिप्स.

रबी फसलों की बुवाईरबी फसलों की बुवाई
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Nov 02, 2025,
  • Updated Nov 02, 2025, 3:56 PM IST

खरीफ सीजन की फसल अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. किसानों का ध्यान अब रबी सीजन की फसलों की ओर बढ़ गया है. नवंबर की शुरुआत होते ही गेहूं, चना, सरसों, आलू और मटर जैसी रबी फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में सही फसल चयन और बीज की गुणवत्ता पर ध्यान देकर किसान अपनी आमदनी में काफी इजाफा कर सकते हैं.

रबी फसलों की बुवाई की तैयारी

अक्टूबर के अंत और नवंबर के शुरू होते ही किसानों के खेतों में रबी फसलों की बुवाई की हलचल दिखाई देने लगती है. खरीफ फसल की कटाई के बाद किसान नई उम्मीदों के साथ रबी सीजन की ओर बढ़ते हैं. इस समय सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि कौन सी फसल बोई जाए जिससे लागत कम और मुनाफा ज्यादा हो. मौसम की बदलती परिस्थितियों और बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए कृषि विशेषज्ञ पारंपरिक और वैकल्पिक फसलों दोनों पर ध्यान देने की सलाह देते हैं.

गेहूं- देश की मुख्य रबी फसल

गेहूं भारत की प्रमुख रबी फसल है और इसे देश की खाद्य सुरक्षा की रीढ़ माना जाता है. नवंबर का महीना गेहूं की बुवाई के लिए सबसे उपयुक्त होता है. अच्छी पैदावार के लिए किसान पूसा यशस्वी, करण वंदना और डीडीडब्ल्यू 47 जैसी उन्नत किस्मों को प्राथमिकता दे सकते हैं.

चना- लाभदायक दलहनी फसल

चना रबी सीजन की सबसे महत्वपूर्ण दलहनी फसल है. मध्य प्रदेश देश का सबसे बड़ा चना उत्पादक राज्य है, विशेषकर सतना और रीवा जिले में इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है. चना की पूसा-256 और गुजरात चना-4 जैसी किस्में उच्च उत्पादन देने में कारगर मानी जाती हैं.

सरसों- तेल व पत्तों की मांग वाली फसल

सरसों भारत की प्रमुख तिलहनी फसल है जो रबी सीजन में किसानों को अच्छा लाभ देती है. हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बघेलखंड क्षेत्र के किसान सरसों की खेती को अपना रहे हैं. इसका तेल, खली और पत्ते बाजार में अच्छी मांग रखते हैं.

आलू- लोकप्रिय सब्जी फसल

आलू रबी सीजन की सबसे लोकप्रिय सब्जी फसल है. इसकी बुवाई अक्टूबर से नवंबर के बीच होती है. सतना और आसपास के क्षेत्रों में किसान कुफरी चिप्ससोना और राजेंद्र आलू जैसी किस्मों से अच्छी पैदावार पा रहे हैं. आलू की खेती में मिट्टी का चयन बहुत जरूरी होता है.

मटर- दाल और सब्जी दोनों का लाभ

मटर किसान को सब्जी और दाल दोनों रूपों में लाभ देती है. यह फसल 6 से 7.5 पीएच वाली दोमट मिट्टी में अच्छी तरह पनपती है. मटर की आर्केल, लिंकन और पूसा प्रभात किस्में उत्तर भारत के मौसम के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं.

रबी सीजन में सफलता के टिप्स

रबी सीजन किसानों के लिए नई शुरुआत लेकर आता है. सही फसल चयन, गुणवत्तापूर्ण बीज, सिंचाई प्रबंधन और समय पर बुवाई पर ध्यान देने से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. नवंबर का महीना खेती की दिशा तय करने वाला महीना है, इसलिए इस समय सही निर्णय लेना लाभकारी साबित होता है.

ये भी पढ़ें: 

खत्‍म हुआ किसानों का इंतजार, इस राज्‍य में आखिर 3 नवंबर से शुरू हो जाएगी धान की खरीद 
Yellow Pea Import पर 30 प्रतिशत शुल्‍क का 'स्‍वागत', अब किसान महांपचायत ने उठाई ये मांग

MORE NEWS

Read more!