कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतें खुले बाजार में महंगे दर पर बिक रही हैं. ऐसे में सरकार सस्ती कीमत पर यह खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समिति एनसीसीएफ के जरिेए बिक्री की जा रही है. खास बात यह है कि आप स्टोर्स पर तो इन्हें खरीद ही सकते हैं, बल्कि ऑनलाइन भी इन्हें मंगाई जा सकता है. सस्ती कीमत पर आलू, आटा, दाल, प्याज, अदरक समेत कई खाद्य वस्तुएं मंगाई जा सकती हैं, जो बाजार भाव की तुलना में 30 रुपये तक सस्ती हैं. जबकि, बाजरा, चावल, मशरूम पापड़ जैसी वस्तुएं भी बिक्री की जा रही हैं.
जून-जुलाई में टमाटर के दाम अचानक 200 रुपये से 400 रुपये प्रति किलो पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड के जरिए 80 रुपये कीमत पर टमाटर बिक्री शुरु की थी. बीते अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के पहले पखवारे तक प्याज की कीमतों के आसमान छूने के बाद सरकार ने समितियों के जरिए इसे भी बाजार भाव की तुलना में करीब 30 रुपये सस्ती दर से बिक्री शुरू की है.
स्मॉल फार्मर्स एग्री बिजनेस कंसोर्टियम (SFAC) ने कहा है कि किसान एनसीसीएफ के जरिए ऑनलाइन तरीके से सस्ती कीमत पर आलू मंगा सकते हैं. आलू की खुले बाजार में कीमत 25 रुपये प्रति किलो है तो एनसीसीएफ के जरिए ऑनलाइन इसे 17 रुपये किलो में बेचा जा रहा है, जो सीधे 8 रुपये कम है. एनसीसीएफ ने 2 किलो आलू का पैक 34 रुपये में बिक्री कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीते सप्ताह सस्ती कीमत पर आटा बिक्री के लिए भारत आटा को लॉन्च किया है. भारत आटा 27.5 रुपये प्रति किलो की कीमत पर सरकार एनसीसीएफ के जरिए बेच रही है. खुले बाजार में आटा की कीमत 40 रुपये से 60 रुपये प्रति किलो तक है.
चना दाल की बढ़ी कीमत से राहत देने के लिए केंद्र सरकार एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार गृह के जरिए 60 रुपये प्रति किलो कीमत पर बेच रही है. जबकि, रिटेल बाजार में चना दाल की कीमत करीब 90 रुपये है. जबकि, बाजार से कम कीमत पर पहड़ी अदरक की बिक्री भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें - Sahara Refund Portal: सुब्रत रॉय का निधन, सहारा कंपनियों में फंसा 2.5 करोड़ लोगों का पैसा कौन देगा? जानिए
इन खाद्य पदार्थों को एनसीसीएफ अपने स्टोर्स, मोबाइल वैन और ऑनलाइन तरीके से सस्ती कीमत पर बेच रही है. स्मॉल फार्मर्स एग्री बिजनेस कंसोर्टियम (SFAC) के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मैजिकपिन और माई स्टोर के जरिए एनसीसीएफ खाद्य वस्तुओं की बिक्री कर रही है.