Onion Price: चेक करें आलू-प्याज का मंडी भाव, सोयाबीन का रेट भी जान लें

Onion Price: चेक करें आलू-प्याज का मंडी भाव, सोयाबीन का रेट भी जान लें

प्याज के दाम की बात करें तो महाराष्ट्र में प्याज का दाम लगातार रिकॉर्ड  बना रहा है, लेकिन एक मंडी जो सबसे ज्यादा चर्चा में है उसका नाम है कामठी. यह मंडी नागपुर में है और यहां पिछले एक हफ्ते से लगातार 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव बना हुआ है.

मंडी भावमंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 03, 2024,
  • Updated Jul 03, 2024, 12:10 PM IST

कृषि अनाज मंडी में मंगलवार को उपज की आवक में कमी आई है. सबसे ज्यादा आवक गेहूं की रही. आपको बता दें मंडी में कभी आवक बढ़ जाती है तो कभी कम हो जाती है. लेकिन इन दिनों किसानों में गुस्सा है क्योंकि उन्हें अपनी उपज के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. किसानों का कहना है कि सोयाबीन का भाव इतना कम है कि वे लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. वहीं प्याज की कीमत को भी लेकर मंडी में लगातार उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं मंडी में क्या है आलू-प्याज का भाव.

प्याज की कीमत ने बनाया रिकॉर्ड

प्याज के दाम की बात करें तो महाराष्ट्र में प्याज का दाम लगातार रिकॉर्ड  बना रहा है, लेकिन एक मंडी जो सबसे ज्यादा चर्चा में है उसका नाम है कामठी. यह मंडी नागपुर में है और यहां पिछले एक हफ्ते से लगातार 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव बना हुआ है. राज्य की कुछ और मंडियों में भी 4000 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल तक का रेट पहुंचा है लेकिन ऐसा सिर्फ एक-दो दिन के लिए ही हुआ है. जबकि कामठी में यह रेट लगातार कायम है. महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार नागपुर की कामठी मंडी में बीते दिनों सिर्फ 15 क्विंटल प्याज की आवक हुई. यहां आवक में भारी कमी की वजह से न्यूनतम दाम भी 3000 रुपये क्विंटल हो गया. अधिकतम दाम 4000 और औसत दाम 3500 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

ये भी पढ़ें: Pulses Crisis: भारत में क्यों बढ़ रहा दालों का संकट, कैसे आत्मन‍िर्भर भारत के नारे के बीच 'आयात न‍िर्भर' बना देश 

प्याज का मंडी भाव

प्याज की क्वालिटीन्यूनतम कीमत/ क्विंटलअधिकतम कीमत/ क्विंटल
स्टॉक क्वालिटी2800 रुपये3000 रुपये
सुपर लोकल2500 रुपये2800 रुपये
एवरेज2200 रुपये2500 रुपये
गोलटा2100 रुपये2500 रुपये
गोलटी1600 रुपये2000 रुपये
छाटन600 रुपये1400 रुपये

आलू का मंडी भाव

आलू न्यूनतम कीमत/ क्विंटलअधिकतम कीमत/ क्विंटल
ज्योति कोल्ड2300 रुपये2700 रुपये
छाटन1500 रुपये2000 रुपये
गुल्ला1800 रुपये2200 रुपये

इंदौर मंडी में अनाज का भाव

उपजआवकन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमत
सरसों1 क्विंटल5405 रुपये5405 रुपये
सोयाबीन3500 क्विंटल2960 रुपये4515 रुपये
गेहूं लोकवन2330 क्विंटल2320 रुपये2830 रुपये
चना काबुली1950 क्विंटल8200 रुपये11025 रुपये
चना देशी200 क्विंटल5500 रुपये7520 रुपये
मसूर2 क्विंटल4990 रुपये4990 रुपये
मटर/बटला3 क्विंटल1860 रुपये5660 रुपये
मुंग123 क्विंटल6700 रुपये7850 रुपये
तुअर10 क्विंटल6200 रुपये7205 रुपये
धनिया15 क्विंटल6700 रुपये7000 रुपये
मिर्ची102 क्विंटल9000 रुपये18500 रुपये
मेथी1 क्विंटल3500 रुपये3500 रुपये
तिल्ली12 क्विंटल10300 रुपये11295 रुपये
रायड़ा6 क्विंटल4900 रुपये5000 रुपये
आमचूर23 क्विंटल5380 रुपये12000 रुपये

 

MORE NEWS

Read more!