मंडी में गेहूं और सोयाबीन के भाव में जबरदस्त उछाल, मक्का में मामूली बढ़त

मंडी में गेहूं और सोयाबीन के भाव में जबरदस्त उछाल, मक्का में मामूली बढ़त

मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2650 रुपए प्रति क्विंटल रहा, जबकि अधिकतम भाव 3253 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. अगर सोयाबीन के भाव की बात करें तो बाजार में सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3460 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम भाव 4520 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि बाजार में अलग-अलग अनाजों का भाव क्या है.

गेहूं का मंडी भाव गेहूं का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 10, 2024,
  • Updated Jul 10, 2024, 11:41 AM IST

मंदसौर मंडी में गेहूं और सोयाबीन के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2650 रुपए प्रति क्विंटल रहा, जबकि अधिकतम भाव 3253 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. अगर सोयाबीन के भाव की बात करें तो बाजार में सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3460 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम भाव 4520 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि बाजार में अलग-अलग अनाजों का भाव क्या है.

मंदसोर मंडी

अनाज आवक (टन में)न्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल भाव
मक्का27233924422390
उड़द3540075006450
सोयाबीन5500346045204000
गेहूँ3700265032532950
चना153580065606200
मसूर104560061505875
धनिया180450067005600
लहसुन12500K70012150110000
मेथी580480057505275
अलसी850566160215850
सरसों347510154055250

अनाज की कीमतें

अनाजन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमत
मक्का 23002400
उड़द54007500
सोयाबीन34004500
गेहूं26003200
चना58006500
धनिया40006800
लहसुन700021000
अलसी56006000
प्याज 8002700 से 9500

ये भी पढ़ें: महंगाई का झटका : टमाटर 100 रुपये के पार हुआ, हरी सब्जियों और बैंगन की कीमतों में 50 फीसदी का उछाल

MORE NEWS

Read more!