बिहार में चाय की खेती करने पर सरकार देगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, किसान यहां करें आवेदन

बिहार में चाय की खेती करने पर सरकार देगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, किसान यहां करें आवेदन

चाय विकास योजना के तहत सरकार ने प्रदेश में चाय के रकबे को बढ़ाने के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया है. अभी सिर्फ किशनगंज जिले के ही चाय उत्पादक किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं. सरकार चाय की खेती करने पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी.

बिहार में चाय की खेती करने पर मिलेगी सब्सिडी. (सांकेतिक फोटो)बिहार में चाय की खेती करने पर मिलेगी सब्सिडी. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 17, 2023,
  • Updated Dec 17, 2023, 6:42 PM IST

चाय का नाम सुनते ही सबसे पहले लोगों के जेहन में पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग और असम का नाम उभर कर सामने आता है. लोगों को लगता है कि भारत में चाय की खेती केवल इन्हीं दोनों राज्यों में होती है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. बिहार में भी किसान बड़े स्तर पर चाय की खेती करते हैं. यहां के किशनगंज जिले में किसान करीब 50 हजार एकड़ में चाय की खेती करते हैं, जिसकी सप्लाई पूरे देश में होती है.

खास बात यह है कि अब किशनगंज के अलावा दूसरे जिलों में भी किसान चाय की खेती करने लगे हैं. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने प्रदेश में चाय के रकबे को बढ़ाने के लिए सब्सिडी देने का ऐलान किया है. अगर किसान सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट  https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी

जानकारी के मुताबिक, चाय विकास योजना के तहत सरकार ने प्रदेश में चाय के रकबे को बढ़ाने के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया है. अभी सिर्फ किशनगंज जिले के ही चाय उत्पादक किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं. सरकार चाय की खेती करने पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी. वहीं, बिहार सरकार का मानना है कि अगर जिले के किसान चाय की खेती करते हैं, तो उनकी इनकम बढ़ जाएगी, क्योंकि इसकी मांग देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है.

ये भी पढ़ें-  तेलंगाना में 1050 करोड़ की लागत से बनेगी पाम ऑयल की 5 यूनिट, किसानों की ऐसे बढ़ जाएगी इनकम

33,000 मीट्रिक टन चाय का उत्पादन होता है

बता दें कि किशनगंज जिला को टी सिटी के रूप में भी जाना जाता है. इस जिले की सीमा नेपाल, बंग्लादेश और पश्चिम बंगाल से लगती है. जिले के ठाकुरगंज, पोठिया, बहादुरगंज, किशनगंज और दिघलबैंक प्रखंड में किसान सबसे अधिक चाय की खेती करते हैं. जिले में किसान करीब 50 हजार एकड़ में चाय उगाते हैं, जिसकी क्वालिटी बहुत अच्छी मानी जाती है. जिले में करीब 5 हजार किसान चाय की खेती से जुड़े हुए हैं. बिहार टी प्लांटर्स एसोसिएशन के मुताबिक, किशनगंज जिले में हर साल लगभग 1.50 मीट्रिक टन चाय की हरी पत्तियों का उत्पादन होता है. प्रोसेसिंग के बाद इससे 33,000 मीट्रिक टन चाय का प्रोडक्शन होता है.

ये भी पढ़ें- क्या होता है पीडीएस चावल, क्या रिटेल मार्केट में इसकी बंपर सप्लाई से महंगाई पर लग सकता है ब्रेक?


 

MORE NEWS

Read more!