वर्ष 2023-24 में देश में बागवानी उत्पादन लगभग 352.23 मिलियन (3520 लाख) टन होने का अनुमान है. फलों का उत्पादन 112.63 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है और सब्जियों का उत्पादन लगभग 204.96 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर जुटाए गए अलग-अलग बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का 2023-24 का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है.
देश में 2023-24 (द्वितीय अग्रिम अनुमान) में बागवानी उत्पादन लगभग 352.23 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2022-23 (अंतिम अनुमान) की तुलना में लगभग 32.51 लाख टन (0.91%) कम है. 2023-24 (अंतिम अनुमान) में फलों, शहद, फूलों, बागवानी फसलों, मसालों और सुगंधित और औषधीय पौधों के उत्पादन में वृद्धि देखी गई है जबकि सब्जियों में कमी देखी गई है.
ये भी पढ़ें:
कृषि मंत्रालय ने बताया है, फलों का उत्पादन 112.63 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण केला, नींबू, आम, अमरूद और अंगूर का उत्पादन बढ़ना है. दूसरी ओर, सेब और अनार का उत्पादन 2022-23 की तुलना में कम होने की उम्मीद है. सब्जियों का उत्पादन लगभग 204.96 मिलियन टन होने का अनुमान है. लौकी, करेला, गोभी, फूलगोभी, कद्दू, टैपिओका, गाजर और टमाटर के उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है, जबकि प्याज, आलू, बैंगन और अन्य सब्जियों के उत्पादन में कमी का अनुमान जताया गया है.
प्याज का उत्पादन 2023-24 (द्वितीय अग्रिम अनुमान) में 242.12 लाख टन होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह 302.08 लाख टन था, जो लगभग 60 लाख टन कम है. देश में आलू का उत्पादन 2023-24 (द्वितीय अग्रिम अनुमान) में लगभग 567.62 लाख टन होने की उम्मीद है, जो लगभग 34 लाख टन कम है, जिसका मुख्य कारण बिहार और पश्चिम बंगाल में उत्पादन में कमी है. टमाटर का उत्पादन 2023-24 (द्वितीय अग्रिम अनुमान) में लगभग 212.38 लाख टन होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह लगभग 204.25 लाख टन था, जो 3.98 परसेंट लाख टन अधिक है.
ये भी पढ़ें: