महाराष्ट्र के बीड जिले में भारी बारिश से कोहराम...कपास, सोयाबीन सहित कई फसलें नष्ट

महाराष्ट्र के बीड जिले में भारी बारिश से कोहराम...कपास, सोयाबीन सहित कई फसलें नष्ट

महाराष्ट्र के बीड जिले में बहुत भारी बारिश हुई है. इस बारिश के कारण किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. बीड जिले में 11 तालुके हैं, सभी तालुकों में अत्यधिक बारिश हुई है. दरअसल, जिले में पिछले 15 दिनों से भारी बारिश हो रही है.

बीड जिले में भारी बारिश से कोहरामबीड जिले में भारी बारिश से कोहराम
क‍िसान तक
  • Beed,
  • Sep 27, 2025,
  • Updated Sep 27, 2025, 2:17 PM IST

देश के कई राज्यों में बारिश ने कोहराम मचा दिया है. राज्य के कई जिले बाढ़ और बारिश का दंस झेल रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के बीड जिले में बहुत भारी बारिश हुई है. इस बारिश के कारण किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. बीड जिले में 11 तालुके हैं, सभी तालुकों में अत्यधिक बारिश हुई है. दरअसल, जिले में पिछले 15 दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण किसानों के खेत में जो कपास, सोयाबीन, तुअर, उड़द, मूंग और गन्ना सहित फलों बाग में मोसंबी, संतरों को बहुत भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसान काफी परेशान हैं. 

किसानों की कई फसलें हुईं नष्ट

इस बारिश से किसानों का सब कुछ नष्ट हो गया है. किसानों के खेतों में जो मिट्टी है वो भी भारी बारिश में बह गई है. इसको लेकर किसानों का कहना है कि हमे तुरंत मदद मिलनी चाहिए. हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है, सारी फसल नष्ट हो गई है. ऐसे में हमें शासन ने मदद मिलनी चाहिए. 

पशुओं को भी भारी नुकसान

जिले के कई किसानों ने कहा कि हमारे पास जो बचा था वो भी चला गया है. भैंस, गाय, बकरी मुर्गी सब पानी में बह गई है. हम क्या करेंगे खाना पीना सब कुछ पानी में डूब गया है. किसानों ने कहा कि हमे जो मदद मिलना चाहिए वो अभी तक नहीं मिला है. हम  सरकार से विनती करते हैं कि हमे तुरंत मदत मिले.साथ ही कई किसानों ने कहा कि हमारे घरों में पानी घुस गया है. 

सरकार जल्द करें किसानों की मदद

किसानों ने कहा कि हमें आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हुआ है. हालात इतने नाजुक हो गए हैं कि हमें सरकार की ओर से जल्दी मदद मिलनी चाहिए. इसके अलावा कई किसानों ने कहा कि सरकार हमें जो मदद दे रही है उससे हमारे लिए बहुत कम है, क्योंकि हमारी सिर्फ फसल की ही नहीं बल्कि खेतों को भी भारी नुकसान हुआ है. भारी बारिश के कारण खेतों कि मिट्टी भी बह गई है, जिसकी वजह से हमें रबी फसलों की खेती करने में परेशानी होगी. (योगेश शाहदेव काशिद की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!