अच्छी बारिश से गुजरात के किसान खुश, कपास और मूंगफली समेत खरीफ फसलों की उपज बढ़ने का अनुमान

अच्छी बारिश से गुजरात के किसान खुश, कपास और मूंगफली समेत खरीफ फसलों की उपज बढ़ने का अनुमान

इस साल गुजरात में हो रही अच्छी बारिश और खरीफ फसलों के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तर गुजरात समेत समग्र राज्य में किसानों ने अच्छी बारिश हो रही है.

गुजरात के किसान खुशगुजरात के किसान खुश
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 01, 2024,
  • Updated Aug 01, 2024, 6:19 PM IST

अच्छी मॉनसूनी बारिश से गुजरात के किसान खुश हैं. राज्यों में कपास और मूंगफली समेत तिलहन फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान है. राज्य के सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी इलाकों में अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले हैं. राज्य में अब तक सीजन की कुल औसत से 60 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. चालू खरीफ सीजन में 31 जुलाई तक करीब 70 लाख हेक्टेयर भूमि में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है.

खरीफ फसलों की अधिक बुवाई

इस साल गुजरात में हो रही अच्छी बारिश और खरीफ फसलों के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तर गुजरात समेत समग्र राज्य में किसानों ने अच्छी बारिश हो रही है. राज्य में अब तक सीजन की कुल औसत से 60 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. चालू खरीफ सीजन में 31 जुलाई तक बुआई का ब्यौरा देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि अब तक करीब 70 लाख हेक्टेयर भूमि में खरीफ फसलों की बुआई हुई है. पिछले वर्ष इस अवधि में राज्य में 74 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें बोई गई थी. पिछले 3 वर्षों का औसत निकाला जाए तो राज्य के कुल क्षेत्रफल 85 लाख हेक्टेयर के सामने इस वर्ष अब तक 81 प्रतिशत रोपण किया जा चुका है. सर्वाधिक 23 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में कपास की खेती की गई है.

मुंगफली की खेती में बढ़ोतरी

गुजरात में अब तक कुल 22.90 लाख हेक्टेयर में खरीफ के फसल की बुआई हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में खरीफ फसलों की खेती का क्षेत्रफल 1 लाख हेक्टेयर बढ़ गया है. पिछले वर्ष इस अवधि में लगभग 16 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की फसल बोई गई थी, जिसके मुकाबले इस वर्ष अब तक लगभग 2.5 लाख हेक्टेयर की वृद्धि के साथ 18.80 लाख हेक्टेयर से अधिक में मूंगफली की बुवाई हुई है.

ये भी पढ़ें:- गाजर घास और जलकुंभी से तैयार करें जैविक खाद, जानें बनाने की आसान विधि

अगले पांच तक बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुजरात में थंडर स्टॉर्म वार्निंग के साथ अगले पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. ऑफशोर ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से गुजरात के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गुजरात की समुद्री क्षेत्रों में हवाओं की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान व्यक्त करके मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है.

गुजरात में हुई बारिश पर नजर करें तो अब तक सीजन की कुल 61.13 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. जिनमें गुजरात के कच्छ रीजन में 84.99 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 75.51 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 70.32 प्रतिशत, उत्तर गुजरात में 43.89 प्रतिशत और मध्य -पूर्व गुजरात में 42.76 प्रतिशत अब तक सीजन की कुल बारिश दर्ज हुई है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

अहमदाबाद स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा कि, 1 अगस्त के दिन दक्षिण गुजरात के भरूच, सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड, डांग, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा. इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 2 अगस्त के दिन गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट देकर अति भारी बारिश का अलर्ट दिया है, तो साथ में बनासकांठा, भरूच, नर्मदा, तापी और डांग में येलो अलर्ट जारी करके भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 3 अगस्त के दिन भावनगर, भरूच, छोटाउदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट देकर अति भारी बारिश की चेतावनी दी है तो बनासकांठा, साबरकांठा, अमरेली, गिर सोमनाथ, आनंद, वडोदरा और पंचमहाल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 4 अगस्त को मौसम विभाग ने गुजरात के दक्षिण में स्थित सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट देकर अति भारी बारिश का अलर्ट दिया है. तो कच्छ, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, भरूच, नर्मदा, तापी और डांग के भारी बारिश का येलो अलर्ट की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 5 अगस्त को नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

MORE NEWS

Read more!