खत्‍म हुआ किसानों का इंतजार, इस राज्‍य में आखिर 3 नवंबर से शुरू हो जाएगी धान की खरीद 

खत्‍म हुआ किसानों का इंतजार, इस राज्‍य में आखिर 3 नवंबर से शुरू हो जाएगी धान की खरीद 

3 नवंबर से पूरे राज्य में अनाज खरीद अभियान शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि किसान व्हाट्सएप नंबर 73373 59375 पर "HI" संदेश भेजकर अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं. सरकार ने 2025-26 खरीफ सीजन के लिए 51 लाख टन अनाज खरीद का लक्ष्य रखा है.

हरियाणा की मंडियों में बाहर के किसानों की धान बिक्री पर रोकहरियाणा की मंडियों में बाहर के किसानों की धान बिक्री पर रोक
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 02, 2025,
  • Updated Nov 02, 2025, 2:32 PM IST

आंध्र प्रदेश के लाखों किसानों का इंतजार खत्‍म होने वाला है. राज्‍य सरकार तीन नवंबर यानी सोमवार से अनाज की खरीद शुरू कर देगी. नागरिक आपूर्ति मंत्री नादेंदला मनोहर ने इस बारे में बड़ी जानकारी दी है. आपको बता दें कि राज्‍य के किसान पिछले काफी दिनों से अनाज खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खराब मौसम ने किसानों की और सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया. राज्‍य में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से हजारों क्विंटल धान भीग गया था.  

Hi भेजकर कराएं रजिस्‍ट्रेशन 

नादेंदला मनोहर कहा है कि सरकार 3 नवंबर से पूरे राज्य में अनाज खरीद अभियान शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि किसान व्हाट्सएप नंबर 73373 59375 पर "HI" संदेश भेजकर अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं. सरकार ने 2025-26 खरीफ सीजन के लिए 51 लाख टन अनाज खरीद का लक्ष्य रखा है. मनोहर ने शनिवार देर रात एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य भर में 3,000 से अधिक रायथु सेवा केंद्र और लगभग 2,000 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं. 

48 घंटे में होगा पेमेंट 

उन्होंने आगे कहा कि खरीद कार्यों के लिए 10,500 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है, खरीद के 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है. मंत्री ने कहा कि बोरियों की गुणवत्ता पहले से सुनिश्चित की जानी चाहिए और नमी परीक्षण मशीनें और परिवहन सुविधाएं बिना किसी देरी के उपलब्ध कराई जानी चाहिए. मनोहर 3 नवंबर को ताडेपल्लीगुडेम निर्वाचन क्षेत्र के अरुगोलानु गांव में खरीद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जो राज्य के खरीफ खरीद अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी.

इस बार कितना है लक्ष्‍य 

मनोहर ने पिछले दिनों जानकारी दी कि राज्य सरकार ने 2025-26 खरीफ सीजन के दौरान पिछले साल की खरीद से ज्‍यादा का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल राज्य सरकार ने 34 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की थी. खरीद सुधारों पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि किसान व्‍हाट्सएप के जरिए रजिस्टर कर पाएंगे. पेमेंट 48 घंटे के अंदर क्रेडिट हो जाएगा और यह प्रोसेस काफी हद तक पेपरलेस ही होगी. मिलर्स को सलाह दी गई कि वे नमी मापने वाली मशीनें, ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं, और अच्छी क्वालिटी के बारदाने पहले से तैयार रखें. 


यह भी पढ़ें- 
 

MORE NEWS

Read more!