सरकार ने ओपन मार्केट में जारी किया 2.84 लाख टन गेहूं, क्या अब आटा होने वाला है सस्ता

सरकार ने ओपन मार्केट में जारी किया 2.84 लाख टन गेहूं, क्या अब आटा होने वाला है सस्ता

खाद्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं की बिक्री 31 मार्च, 2024 तक जारी रहेगी और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए 101.5 खाल टन गेहूं मार्केट में जारी किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि अब तक नीलामी के 23 दौर पूरे हो चुके हैं, जिसमें 41.81 लाख टन गेहूं बेचा गया है. अधिकारी ने कहा है कि 31 मार्च तक 17 बार और गेहूं की और ई-नीलामी हो सकती है.

क्या आटे की कीमत में आएगी गिरावट. (सांकेतिक फोटो)क्या आटे की कीमत में आएगी गिरावट. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 01, 2023,
  • Updated Dec 01, 2023, 11:49 AM IST

केंद्र सरकार ने बढ़ती आटे की कीमत को नियंत्रित करने के लिए कमर कस ली है. सरकार ने ई- नीलामी के माध्यम से बुधवार को खुले बाजार में 2.84 लाख टन गेहूं बेचा. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से रिटेल मार्केट में गेहूं की आवक बढ़ जाएगी, जिससे आटी की कीमत में गिरावट आ सकती है. खास बात यह है कि केंद्र बीते 28 जून से अभी तक सरकारी स्टॉक से 42 लाख टन गेहूं ई-नीलामी के माध्यम से बेच चुकी है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की मदद से गेहूं बेच रही है. इस बार ई-नीलामी के दौरान बोलीदाताओं ने 2128 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की बोली लगाई, जो लगभग पिछले एक सप्ताह के रेट के बराबर ही है. लेकिन, गेहूं की औसत सेलिंग प्राइस 2279 रुपये प्रति क्विंटल था. एक अधिकारी ने कहा कि पिछली गेहूं नीलामी में 2420 बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया था, जबकि इस प्रक्रिया में व्यापारियों को बाहर रखा गया था. दरअसल, एफसीआई चाहता है कि ई- नीलामी के माध्यम से केवल प्रोसेसर्स को ही गेहूं मिले, ताकि आटा मैदा और सूजी की कीमतें नियंत्रण में रहें.

गेहूं की औसत कीमतों में बढ़ोतरी

15 नवंबर को भी गेहूं की ई-नीलामी हुई थी. इस दौरान गेहूं की औसत बिक्री कीमत 2,251.79 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 2,233.61/क्विंटल हो गई. लेकिन, पिछले दो दौर की नीलामी के दौरान गेहूं की औसत कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, सरकार ने अगले रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,125 रुपये से बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.

व्यापारियों को नीलामी से बाहर रखा गया है

एक आटा मिलर ने कहा कि 31 मार्च तक एफसीआई खुल मार्केट में 48-50 लाख टन गेहूं और बेच सकता है. इसके साथ ही अगले साल 31 मार्च तक ओपन मार्केट में लगभग 90 लाख टन गेहूं बिक सकता है. हालांकि, सरकार ने गेहूं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए कई कदम उठाए हैं. जबकि केवल प्रोसेसरों को भाग लेने की अनुमति देकर व्यापारियों को नीलामी से बाहर रखा गया है. 

2.28 लाख टन गेहूं आवंटित किया गया है

सरकार ने सफल बोलीदाताओं को रिलीज ऑर्डर जारी करने से पहले प्रसंस्करण संयंत्र/यूनिट के पिछले तीन महीनों के बिजली बिलों का सत्यापन भी शुरू किया है. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा मुख्य रूप से व्यापारियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नीलामी से बाहर रखने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, अनाज को आटे में बदलने और जनता को 'भारत आटा' ब्रांड के तहत अधिकतम खुदरा मूल्य 27.50 रुपये प्रित किलो पर बेचने के लिए सहकारी संगठनों, केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और एनएएफईडी को रियायती दरों पर 2.28 लाख टन गेहूं आवंटित किया गया है. 

MORE NEWS

Read more!