प्याज का रेट होगा कम... कांदा एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंची 840 मीट्रिक टन की खेप, इन राज्यों में बढ़ेगी सप्लाई

प्याज का रेट होगा कम... कांदा एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंची 840 मीट्रिक टन की खेप, इन राज्यों में बढ़ेगी सप्लाई

प्याज से भरी रेक दिल्ली के किशनगंज स्टेशन पर आई जिसे नेफेड ने नासिक से रवाना कराया था. इस रेक में आए 840 मीट्रिक टन प्याज में से मदर डेयरी को 500 मीट्रिक टन, एनसीसीएफ को 190 मीट्रिक टन और नेफेड को 150 मीट्रिक टन प्याज दिया जाएगा. इस प्याज की बिक्री 35 रुपये किलो की दर से पूरे दिल्ली एनसीआर में की जाएगी.

Kanda expressKanda express
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Nov 19, 2024,
  • Updated Nov 19, 2024, 6:08 PM IST

ट्रेन के जरिये दिल्ली में प्याज की एक और खेप पहुंच गई है. यह खेप 17 नवंबर, रविवार को दिल्ली पहुंची. नासिक से चली प्याज एक्सप्रेस 840 मीट्रिक टन प्याज लेकर दिल्ली पहुंची. इससे दिल्ली एनसीआर में प्याज के भाव को कम करने में मदद मिलेगी. इसी के साथ सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार सोनीपत स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखे प्याज को ऑफलोड कराएगी ताकि चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में सप्लाई दुरुस्त की जा सके.

प्याज से भरी रेक दिल्ली के किशनगंज स्टेशन पर आई जिसे नेफेड ने नासिक से रवाना कराया था. इस रेक में आए 840 मीट्रिक टन प्याज में से मदर डेयरी को 500 मीट्रिक टन, एनसीसीएफ को 190 मीट्रिक टन और नेफेड को 150 मीट्रिक टन प्याज दिया जाएगा. इस प्याज की बिक्री 35 रुपये किलो की दर से पूरे दिल्ली एनसीआर में की जाएगी.

दिल्ली आई चौथी खेप

दिल्ली में प्याज की यह चौथी खेप है. इसे कांदा (मराठी में प्याज का नाम) एक्सप्रेस का नाम दिया गया है जिस ट्रेन से प्याज आ रहा है. इससे पहले कांदा एक्सप्रेस से 1,600 मीट्रिक टन प्याज की पहली खेप 20 अक्टूबर, 2024 को पहुंची, 840 मीट्रिक टन की दूसरी खेप 30 अक्टूबर, 2024 को पहुंची, 730 मीट्रिक टन की तीसरी खेप 12 नवंबर, 2024 को पहुंची. 720 मीट्रिक टन की एक और खेप, जो इस कड़ी की पांचवीं खेप है, सोमवार को नासिक से रवाना हुई है और 21 नवंबर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: राजनीतिक 'हथ‍ियार' बने सोयाबीन, कपास और प्याज के दाम...महाराष्ट्र व‍िधानसभा चुनाव में क्या करेंगे क‍िसान?

दिल्ली के अलावा, हाल के दिनों में चेन्नई और गुवाहाटी को भी प्याज की बड़ी खेप भेजी गई है. 23 अक्टूबर, 2024 को नासिक से रेल रेक के जरिये 840 मीट्रिक टन प्याज भेजा गया था, जो 26 अक्टूबर, 2024 को चेन्नई पहुंचा. रेल रेक के जरिये 840 मीट्रिक टन प्याज की खेप 5 नवंबर, 2024 को गुवाहाटी के चांगसारी स्टेशन पर पहुंची, जिसे असम, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के अलग-अलग जिलों में बांटा गया.

कई राज्यों में सप्लाई

इस सप्ताह गुवाहाटी, असम के लिए रेल रेक के जरिये 840 मीट्रिक टन की एक और खेप की योजना बनाई गई है. गुवाहाटी के लिए बड़ी खेप से पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्याज की उपलब्धता बढ़ेगी और क्षेत्र में प्याज की कीमतें स्थिर होंगी. इसके अलावा, कल से लोडिंग शुरू होने के साथ, अमौसी, लखनऊ के लिए रेल रेक द्वारा 840 मीट्रिक टन की एक और खेप अगले 2/3 दिनों में आने की उम्मीद है.

सरकार ने पिछले 2 या 3 दिनों में त्योहारी सीजन और मंडियों के बंद होने के कारण कुछ बाजारों में प्याज की आपूर्ति में आई रुकावट को दूर करने के लिए प्याज के निपटान को बढ़ाने का फैसला किया है. उपभोक्ता मामले विभाग, एनसीसीएफ और नैफेड के अधिकारियों की एक टीम ने हाल ही में प्याज की सप्लाई में तेजी लाने के लिए नासिक का दौरा किया है.

ये भी पढ़ें: नासिक से एक और 'प्याज एक्सप्रेस' पहुंची दिल्ली, अगले दो दिनों में अगली खेप आने की उम्मीद

नैफेड ने इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लिए दो और रेक और गुवाहाटी के लिए एक और रेक मंगवाई है. इसी तरह, बाजारों में प्याज की उपलब्धता बनाए रखने के लिए सड़क परिवहन के जरिये भी प्याज की खेप भेजी जा रही है. एनसीसीएफ रेल और सड़क दोनों से प्याज भेज रही है. एनसीसीएफ ने आने वाले सप्ताह में एक और रेक की योजना भी बनाई है.

 

MORE NEWS

Read more!