बिहार के किसानों ने अपनी मेहनत से अनाज उत्पादन के मामले में पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. जिसमें मौसम की मेहरबानी से राज्य में बहार आई है. असल में बीते वर्ष बिहार का मौसम खेती के लिए मुफीद साबित हुआ है. इस वजह से किसानों ने बीते पांच साल में सबसे अधिक अनाज पैदा किया है. बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट से पता चला है कि वर्ष 2021-22 में 184.87 लाख टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है. इससे पहले वर्ष 2016-17 में इससे पहले 185 लाख टन उत्पादन रिकार्ड किया गया था. तो वहीं बीते साल से तुलना करें तो इस बार करीब पांच लाख टन अधिक अनाज पैदा हुआ है. वहीं वर्ष 2022-23 में सूखे की वजह से खरीफ सीजन पर असर पड़ा था. जबकि रबी सीजन में गेहूं का रकबा बढ़ा है. जिसका आधिकारिक डेटा अभी जारी होना है.
बिहार सरकार की तरफ से उपलब्ध आंकड़ों के अनाज उत्पादन के अगर बीते तीन वर्षों की आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2019-20 में बिहार में 163.80 लाख टन अनाज का उत्पादन हुआ था, जो 2020-21 में बढ़कर 179.52 लाख टन हो गया था. तो वहीं 2021-22 में राज्य के किसानों ने अपनी मेहनत से 184. 87 लाख टन अनाज का उत्पादन किया है. जो बीते 5 सालों में सबसे अधिक है.
वहीं फसलों के इस रिकार्ड उत्पादन के लिए कृषि विशेषज्ञों ने, सरकार की किसान हितैषी नीतियों, किसानों की अधिक मेहनत और विशेषज्ञों की लगन को श्रेय दिया. तो वहीं सबसे बड़ा श्रेय मौसम का रहा. इस रिकॉर्ड के पीछे इस साल बाढ़ और सुखाड़ की भयावह न होने के कारण इतना अच्छा परिणाम रहा है.
ये भी पढ़ें:- Potato Price: मंडी में 4 किलो रुपये आलू बेचने को मजबूर किसान, अभी और गिर सकता है भाव
राज्य में वर्ष 2021-22 के दौरान एक हेक्टेयर में 38.78 क्विंटल गेहूं और 37 .45 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ है. तो वहीं मोटे अनाज में ज्वार, बाजरा और मक्का आदि का उत्पादन 678.282 हजार हेक्टेयर में 3491.8 लाख टन रहा है. वहीं मूंग, मसूर, खेसारी आदि दलहनी फसलों की खेती 435.366 हजार हेक्टेयर में हुई थी, जिसमें 387.943 हजार टन का उत्पादन हुआ है. इसमें एक हेक्टेयर में 891 किलोग्राम पैदावार हुई है. ऑयल सीड्स में आने वाली फसलों की तो सरसों, मूंगफली और सूरजमुखी का पैदावार 115.922 हेक्टेयर में 121472 हजार टन रहा है. ये फसलें एक हेक्टेयर में 10.48 क्विंटल पैदा हो रही है.
इस उत्पादन को लेकर बिहार के कृषि सचिव डॉ. एन सरवन कुमार ने कहा कि बिहार ने कृषि वर्ष 2021-22 में 184.87 लाख टन अनाज का उत्पादन किया है. इतना उत्पादन पांच साल पहले हुआ था. बीते साल से उत्पादन करीब पांच लाख टन अधिक है. वहीं उन्होंने कहा कि, मौसम का साथ मिलने के कारण ही इतना अनाज पैदा हो सका है.
ये भी पढ़ें:- Budget 2023: किसानों को इस साल मिल सकता है एक लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त लोन का तोहफा