यूपी के चित्रकूट में किसानों का प्रर्दशन, फसल नुकसान का मुआवजा मांगने पहुंचे कमिश्नर ऑफिस

यूपी के चित्रकूट में किसानों का प्रर्दशन, फसल नुकसान का मुआवजा मांगने पहुंचे कमिश्नर ऑफिस

यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों परेशान हैं. बारिश से कई फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिसे लेकर किसानों ने बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर किसानों ने धरना दिया और जमकर हंगामा काटा.

किसानों का प्रर्दशनकिसानों का प्रर्दशन
सिद्धार्थ गुप्ता
  • Banda,
  • Aug 21, 2025,
  • Updated Aug 21, 2025, 11:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है. इस क्षेत्र में लगातार हुई मूसलाधार बारिश से चित्रकूट मंडल के चार जिलों में किसानों की हजारों एकड़ में बोई फसल बर्बाद हो गई है. आलम यह है कि किसानों को लागत निकालना मुश्किल हो रहा है. किसान आर्थिक संकट की कगार पर पहुंच गए हैं, जिसके बाद पीड़ित किसानों ने अफसरों से सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की थी, लेकिन जिले के अफसरों ने निर्देश देकर खानापूर्ति कर लिया, जिससे किसानों का गुस्सा फूट गया और हजारों की संख्या में किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए और जमकर प्रदर्शन किया.

कमिश्नर ऑफिस में किसानों का धरना

बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर किसानों ने धरना दिया और जमकर हंगामा काटा. इस दौरान किसानों भी नारेबाजी की. वहीं, सर्वे कराकर उचित मुआवजे देने की बात पर अड़ गए. कमिश्नर अजीत कुमार ने पीड़ित किसानों की बात सुनी और जल्द ही सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात कही है. पीड़ित किसानों ने ऐलान किया है कि यदि अगले 10 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रेल ट्रैक पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

भारी बारिश से कई फसलें हुईं बर्बाद

आपको बता दें कि अबकी बार बुंदेलखंड में भीषण बारिश का कहर रहा है, पहाड़ो में लगातार बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने के बाद केन और यमुना नदी ने भी जमकर तबाही मचाई थी. ऐसे में खेत तालाब बन गए थे, जिसके बाद किसानों की धान, मूंगफली, दलहनी फसलें चौपट हो गई थीं, पीड़ित किसान लगातार तहसील से लगाकर डीएम ऑफिस में शिकायत करके थक हार गए, किसानों को हर अफसर ने आश्वासन के अलावा कुछ और न दिया. जिसके बाद किसानों ने योजना बनाई और फिर बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर के तले हजारों किसानों ने कमिश्नर ऑफिस में धावा बोल दिया.

फसल मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

किसानों ने नुकसान वाली फसलों का सर्वे कराकर जल्द मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा किसानों ने खाद-बीज की उपलब्धता की मांग की. साथ ही किसानों ने समस्या का समाधान न होने पर अगले 10 दिन बाद रेल ट्रैक रोककर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

'जल्द की किसानों को मिलेगा मुआवजा'

चित्रकूट धाम बांदा के कमिश्नर अजीत सिंह ने कहा कि आज किसानों ने भीषण बारिश के चलते नुकसान हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है. यह मामला मेरे संज्ञान में पहले से था और मैं लगातार अफसरों को निर्देश दे रहा हूं, जल्द ही सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा, मैं सभी डीएम को निर्देश जारी कर रहा हूं.

MORE NEWS

Read more!