मॉनसून के अच्छे पूर्वानुमान से खुश होकर किसान खरीफ फसलों की बुवाई को तेजी से बढ़ा रहे हैं, जिससे बंपर पैदावार और महंगाई दर में कमी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 9 मई तक खरीफ फसल की बुवाई का रकबा 78 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि से 9.5 फीसदी अधिक है. धान, दालें, मोटे अनाज और तिलहन सहित सभी फसलों का रकबा एक साल पहले की तुलना में अधिक है.
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि मौजूदा खरीफ फसलों की कवरेज भी पांच साल के औसत 71 लाख हेक्टेयर से 10.5 फीसदी अधिक है. औसत खरीफ बुवाई 2019-20 से 2023-24 तक के सामान्य क्षेत्र पर आधारित है.
खरीफ बुवाई का यह आंकड़ा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से 2025 में समय से पहले और सामान्य से बेहतर मॉनसून के पूर्वानुमान के मद्देनजर आया है. केरल में मॉनसून की बारिश सामान्य से पांच दिन पहले यानी 27 मई को होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से प्राकृतिक खेती से उगे गेहूं और हल्दी की खरीद शुरू, मिलेगा इतना MSP
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को तय समय से दो दिन पहले ही दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, दक्षिण अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर के बचे हुए हिस्सों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
जून से सितंबर तक चलने वाला दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ रहा है और यह भारत की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह देश की सालाना बारिश में लगभग 70 परसेंट हिस्सेदारी रखता है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, धान का रकबा पिछले साल के 28 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 9 मई तक 32 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो लगभग 12 परसेंट की वृद्धि है. जायद धान मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में उगाया जाता है.
ICAR-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक ए.के. सिंह ने 'मिंट' से कहा, "अगर सब कुछ ठीक रहा तो जायद फसलों के रकबे में बढ़ोतरी से उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि दालों के रकबे में भी बढ़ोतरी हुई है. इससे न केवल दालों की कीमतों पर दबाव कम होगा बल्कि किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी."
9 मई तक दालों का रकबा 21 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 22 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो लगभग 7 परसेंट की वृद्धि है. तिलहन का रकबा 923,000 हेक्टेयर से बढ़कर 951,000 हेक्टेयर हो गया है, जो लगभग 3 परसेंट की वृद्धि है.
भारत में तीन मुख्य फसल सीजन होता है: ग्रीष्म, खरीफ और रबी. भारत में ग्रीष्मकालीन फसल सीजन, जिसे जायद भी कहा जाता है, आमतौर पर मार्च से जून तक चलता है. यह अवधि रबी (सर्दियों) और खरीफ (मॉनसून) सीजन के बीच की एक छोटी अवधि होती है.
ये भी पढ़ें: दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में चलेगी लू, पढ़ें IMD का ताजा मौसम अपडेट
जायद की फसलें मुख्य रूप से सिंचित भूमि पर उगाई जाती हैं और कम अवधि के लिए जानी जाती हैं. खरीफ की फसलें, जो जून और जुलाई में बोई जाती हैं और मॉनसून की बारिश पर निर्भर करती हैं, अक्टूबर और नवंबर में काटी जाती हैं. अक्टूबर और नवंबर में लगाई जाने वाली रबी की फसलें जनवरी के बाद काटी जाती हैं.