Maharashtra News: सूखा प्रभाव‍ित बीड़ के क‍िसानों को म‍िलेगा एडवांस फसल बीमा का क्लेम, सरकार का बड़ा ऐलान

Maharashtra News: सूखा प्रभाव‍ित बीड़ के क‍िसानों को म‍िलेगा एडवांस फसल बीमा का क्लेम, सरकार का बड़ा ऐलान

बीड़ ज‍िले के क‍िसान लंबे समय से बारिश की कमी झेल रहे हैं. खासकर सोयाबीन उत्पादन के मामले में बीड़ जिले के किसान संकट में हैं, क्योंक‍ि पानी की कमी है. ज‍िले के कई राजस्व मंडलों में कम बार‍िश के कारण औसत उपज का संभावित नुकसान 50 प्रतिशत से अधिक है.

किसानों को मिलेगी राहत किसानों को मिलेगी राहत
सर‍िता शर्मा
  • Beed District,
  • Aug 31, 2023,
  • Updated Aug 31, 2023, 1:57 PM IST

सूखा प्रभाव‍ित ज‍िले बीड़ में राज्य सरकार ने क‍िसानों को राहत द‍िलाने की कोश‍िश शुरू कर दी है. जिले के कुल 87 गांवों में 25 प्रतिशत एडवांस बीमा स्वीकृत किया गया है. इस संबंध में कलेक्टर दीपा मुधोल-मुंडे ने भी निर्देश दिया है कि फसल बीमा कंपनी तत्काल अग्रिम फसल बीमा का वितरण करे. इस संबंध में जिला अधिकारी ने आदेश जारी कर द‍िया है. इससे किसानों को तुरंत मदद मिलेगी. यह फैसला इसल‍िए ल‍िया गया है क्योंक‍ि कृष‍ि मंत्री ने संभाजीनगर में मराठवाड़ा में सूखे की स्थिति की समीक्षा की थी. इसमें बीड़ जिला प्रशासन ने मंत्री के आदेश का सख्ती से पालन किया है. 

क‍िसानों का कहना है क‍ि लंबे समय से बारिश की कमी, खासकर सोयाबीन उत्पादन के मामले में बीड़ जिले के किसान संकट में हैं. चूंकि बीड़ जिले के सभी 11 तालुका बारिश की कमी के कारण सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, इसलिए कृषि मंत्री धनंजय मुंडे को एक संयुक्त सर्वेक्षण करना चाहिए. मांग है कि किसानों को तत्काल अंतरिम राहत के रूप में अग्रिम फसल बीमा देने के लिए सात दिनों के भीतर एक रिपोर्ट देनी चाहिए. यह भी निर्देश दिया गया कि पहले से बीमा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जाए. 

क्यों जरूरी है अग्र‍िम फसल बीमा का भुगतान 

बीड की कलेक्टर दीपा मुधोल-मुंडे ने इस संबंध में आदेश जारी क‍िया है. आदेश के मुताबिक, राजस्व, कृषि और फसल बीमा निगम के निर्देशानुसार सभी 87 राजस्व मंडलों में सोयाबीन, उदी और मूंग फसलों का सर्वेक्षण किया जाए. साथ ही चूंकि इन सभी राजस्व मंडलों में कम बार‍िश के कारण औसत उपज का संभावित नुकसान 50 प्रतिशत से अधिक है, इसलिए ये सभी राजस्व मंडल मानदंड के अनुसार अग्रिम फसल बीमा के लिए पात्र हैं. इन सभी राजस्व मंडलों में तत्काल अग्रिम फसल बीमा उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने के ख‍िलाफ बंद रहेंगी नास‍िक की प्याज मंड‍ियां, गुस्से में क‍िसान और व्यापारी

एक महीने के अंदर म‍िलेगा पैसा 

धनंजय मुंडे के इस जरूरी फैसले से अब यह तय हो गया है कि 87 राजस्व मंडलों के सोयाबीन, मूंग और उड़द के किसानों को एक महीने के भीतर 25 फीसदी अग्रिम बीमा मिलेगा. इस मुश्किल घड़ी में जिले के किसानों के लिए यह बड़ी राहत होगी. बीड जिले के 87 मंडलों में एक चौथाई अग्रिम फसल बीमा को मंजूरी दी गई है. प्रशासन ने कृषि मंत्री मुंडे की सलाह का पालन किया है. इससे किसानों को राहत मिलेगी. फसल बीमा कंपनी को अग्रिम फसल बीमा वितरण करने के निर्देश भी दिए गए हैं. पूरा मराठवाड़ा इस वक्त भयंकर सूखे की स्थ‍िति का सामना कर रहा है. ऐसे में क‍िसानों को मदद की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Onion Export: प्याज की खेती का बादशाह है भारत, 75 देशों में लगता है भारतीय 'कांदा' का तड़का

MORE NEWS

Read more!