जीरे के कीमत में आई गिरावट, ईसबगोल ने मारी बाजी, 19 हजार रुपये क्विंटल हुआ भाव

जीरे के कीमत में आई गिरावट, ईसबगोल ने मारी बाजी, 19 हजार रुपये क्विंटल हुआ भाव

कुछ महीनों पहले नागौर जिले के किसानों के लिए सोना बने जीरे का भाव अब धीरे-धीरे गिरने लगा है. वहीं जीरे के बाद दूसरी फसल के भाव धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. आज नागौर की मंडी में जीरे का ताजा भाव 38500 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

जीरे के भावों में आई गिरावट, ईसबगोल ने मारी बाजीजीरे के भावों में आई गिरावट, ईसबगोल ने मारी बाजी
केशाराम गढ़वार
  • Nagaur,
  • Dec 16, 2023,
  • Updated Dec 16, 2023, 5:30 PM IST

जीरे के भाव में लगातार उछाल के बाद अब धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है. अगस्त महीने के दौरान राजस्थान के नागौर में जीरे का रेट सोने के बराबर पहुंच गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे कीमत में गिरावट आनी शुरू हो गई है. वहीं ईसबगोल के भाव में उछाल दर्ज की गई है. जिले की दोनों मंडियों में शनिवार को ईसबगोल का भाव 19 हजार रुपये प्रति क्विंटल रहा. वहीं, जीरे का रेट 39 हजार रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

दरअसल, अगस्त के महीने में जीरा अचानक बहुत महंगा हो गया था. उस समय जीरे का भाव 65000 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया था, जो आम लोगों के लिए खरीदना बहुत मुश्किल हो गया था. लेकिन अब जीरे के भाव में 40 फीसदी की गिरावट आ गई है. इससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं, कीमतों में गिरावट आने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. आइए आज जानते हैं मंडियों में किस फसल का कितना है ताजा भाव.

नागौर की विशिष्ट मंडी में आज के ताजा भाव

  • मूंग 06 हजार से लेकर 8450 रुपये प्रति क्विंटल
  • ग्वार 4500 से 5150 रुपये प्रति क्विंटल
  • जीरा 30000 से 38500 रुपये प्रति क्विंटल
  • सौंफ 8000 से 12500 रुपये प्रति क्विंटल
  • ईसबगोल 15000 से 19000 रुपये प्रति क्विंटल
  • ज्वार 3500 से 4850 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों 4000 से 5050 रुपये प्रति क्विंटल
  • तारामीरा 4800 से 5150 रुपये प्रति क्विंटल
  • मेथी 5500 से 6350 रुपये प्रति क्विंटल
  • तिल 12000 से 13400 रुपये प्रति क्विंटल
  • मोठ 5000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल

मेड़ता मंडी के आज के ताजा भाव  

  • मूंग 5500 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल
  • चना 5300 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल
  • सुआ 11000 से 13000 रुपये प्रति क्विंटल
  • सौंफ 11200 से 13700 रुपये प्रति क्विंटल
  • जीरा 30000 से 39000 रुपये प्रति क्विंटल
  • ग्वार 4750 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल
  • ईसबगोल 13000 से 17500 रुपये प्रति क्विंटल
  • असालिया 8500 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल

बढ़ रहा है ईसबगोल का भाव 

कुछ महीनों पहले नागौर जिले के किसानों के लिए सोना बने जीरे के भाव अब धीरे-धीरे जीरे के भाव गिरने लगा है.. वहीं जीरे के बाद अब दूसरी फसल के भाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. आज नागौर की मंडी में जीरे के ताजा भाव 38500 रुपये प्रति क्विंटल रही तो वहीं दूसरी फसल ईसबगोल का भाव 19000 रुपये प्रति क्विंटल रही.

MORE NEWS

Read more!