कॉटन के अच्छे दाम का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र की एक मंडी में इसका दाम रिकॉर्ड 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले दो साल में पहली बार कॉटन का दाम इस ऊंचाई तक पहुंचा है. हालांकि सिर्फ एक ही मंडी में इतना भाव है, बाकी में 6000 से 7000 रुपये क्विंटल का दाम चल रहा है. किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दाम जरूर बढ़ेगा क्योंकि इस साल कम उत्पादन का अनुमान लगाया गया है.
महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार नागपुर जिले की पारशिवनी मंडी में मीडियम स्टेपल के कॉटन का न्यूनतम दाम 5 फरवरी को 9500 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत 9800 जबकि अधिकतम 10000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. इसकी बड़ी वजह यह है कि मंडी में सिर्फ 31 क्विंटल की आवक हुई थी. इस भाव से किसानों को उम्मीद बंधी है कि इस साल दाम अच्छा मिल सकता है. जिन मंडियों में दाम अधिक है उनमें आवक कम है.
ये भी पढ़ेंः किसानों को कपास के भाव में तेजी की उम्मीद, रोक कर रखा माल, जानें आज का भाव
अकोला मंडी में 71 क्विंटल कॉटन की आवक हुई. कम आवक की वजह से यहां भी दूसरी मंडियों के मुकाबले सही दाम मिला. अकोला में न्यूनतम दाम 7000, अधिकतम 7130 और औसत दाम 7065 रुपये क्विंटल रहा. मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए मध्यम रेशे वाले कपास का एमएसपी 6620 रुपये प्रति क्विंटल जबकि लंबे रेशेवाली किस्म का दाम 7020 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. इस हिसाब से अकोला में भी दाम ठीक रहा.
ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, निर्यात बंदी ने किया बेहाल