Coriander Price: टमाटर ही नहीं धन‍िया का दाम भी आसमान पर, अच्छी कमाई से खुश हैं क‍िसान 

Coriander Price: टमाटर ही नहीं धन‍िया का दाम भी आसमान पर, अच्छी कमाई से खुश हैं क‍िसान 

इस साल सब्ज‍ियों का भाव र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर है. क‍िसानों को इसका फायदा म‍िल रहा है. महाराष्ट्र के एक क‍िसान ने 50 हजार रुपये लगाकर एक एकड़ में धन‍िया की खेती की भी. अब उसने पूरे खेत का धन‍िया एक साथ दो लाख रुपये में बेच द‍िया है.  

किसान को मिला हरे धनिये का रेकॉर्ड रेट किसान को मिला हरे धनिये का रेकॉर्ड रेट
सर‍िता शर्मा
  • latur ,
  • Jul 20, 2023,
  • Updated Jul 20, 2023, 7:05 PM IST

इस समय सब्ज‍ियों के दाम आसमान पर हैं. ज‍िन क‍िसानों के पास इस समय सब्जी की खेती है वो अच्छी कमाई कर पा रहे हैं. क्योंक‍ि उन्हें सामान्य द‍िनों के मुकाबले अच्छा दाम म‍िल रहा है. कई क‍िसानों ने इस बार टमाटर, अदरक और लहसुन बेचकर अपना पुराने घाटे का ह‍िसाब-क‍िताब चुका ल‍िया है. इसी तरह धन‍िया की खेती करने वालों की भी इस साल बल्ले-बल्ले है. महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले किसान संजय बिरादर ने अपने एक एकड़ खेत में धनिया की खेती की थी. ज‍िससे उन्होंने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है. क्योंक‍ि धन‍िया का दाम बाजार में 200 से 300 रुपये क‍िलो तक पहुंच गया है. क‍िसानों को भी 100 रुपये क‍िलो तक का भाव म‍िल रहा है. लेक‍िन इस क‍िसान ने तो अपना पूरा खेत ही व्यापारी को 2 लाख रुपये में बेच द‍िया. 

संजय ने बताया क‍ि व्यापारी उसके खेत से आकर धनिया खरीदी किया. पूरा एक एकड़ में लगा धन‍िया दो लाख रुपये में खरीद ल‍िया. जबक‍ि एक एकड़ की खेती में 50 हजार रुपये का खर्च आया था. किसान ने बताया क‍ि हरा धनिया 40 दिनों में तैयार होने वाली फसल है. ऐसे में अब कई किसान इसकी खेती पर ज़ोर रहे हैं. संजय के अनुसार इस साल धन‍िया का रेट अच्छा म‍िल रहा है इसल‍िए बहुत सारे क‍िसानों ने इसकी खेती शुरू कर दी है. हालांक‍ि मार्केट में जो कस्टमर को दाम म‍िल रहा है उसके मुकाबले क‍िसानों को भाव स‍िर्फ आधा म‍िल रहा है. 

अदरक की खेती करने वालों की बल्ले-बल्ले 

इस साल अदरक का दाम भी काफी बढ़ गया है. मार्केट में यह गुणवत्ता के ह‍िसाब से इसका दाम 300 से लेकर 400 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गया है. क‍िसानों को इसका 200 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक का भाव म‍िल रहा है. जबक‍ि प‍िछले वर्ष ज‍िन क‍िसानों ने इसकी खेती की थी वो स‍िर्फ 400 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल के रेट पर बेचने को मजबूर थे. महाराष्ट्र के जालना ज‍िले के रहने वाले क‍िसान सोमनाथ पाटिल इन द‍िनों खुश हैं क्योंक‍ि लंबे समय बाद अदरक का ऐसा दाम म‍िला है. पाट‍िल का कहना है क‍ि इस साल मंड‍ियों में अदरक का भाव 20,000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया है. इसकी वजह अदरक की शॉर्टेज है. क्योंक‍ि बुवाई बहुत हुई थी.

हरे धनिये से बढ़ी किसानों की बंपर कमाई

लहसुन क‍िसानों की भी अच्छी कमाई 

चर्चा स‍िर्फ टमाटर की हो रही है. लेक‍िन मसाला फसलों का दाम भी काफी बढ़ चुका है. जीरा का भाव पहले से ही 500 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के पार पहुंच चुका है. अब लहसुन भी 200 रुपये प्रत‍ि क‍िलो से ऊपर के भाव पर बिक रहा है. जबक‍ि प‍िछले साल इस समय क‍िसान 2 से लेकर अध‍िकतम 8 रुपये तक के दाम पर ही इसे बेचने को मजबूर थे. ऐसे में देश भर में क‍िसानों ने लहसुन की खेती कम कर दी थी. इसल‍िए इस बार इसके दाम में र‍िकॉर्ड तेजी है. क‍िसानों को इस साल 130 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक का भाव म‍िल रहा है.

ये भी पढ़ें- Mandi Rate: टमाटर के दाम में भारी उछाल, स‍िर्फ 22 द‍िन में ही बदला बाजार का रुख, किसानों को मिला बंपर फायदा

MORE NEWS

Read more!