नोएडा में 600 रुपये किलो हुई धनिया पत्ती, लहसुन की कीमत में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी

नोएडा में 600 रुपये किलो हुई धनिया पत्ती, लहसुन की कीमत में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी

सब्जी विक्रेता सदानंद साह ने कहा कि खीरा पिछले सप्ताह तक 40 रुपये किलो था, जो अब 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसी तरह मूली 40 रुपये से बढ़कर 60 रुपये किलो हो गई है. बात अगर बैंगन की करें तो यह 60 रुपये से बढ़कर 80 रुपये हो गया है.

धनेपाताधनेपाता
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 08, 2024,
  • Updated Sep 08, 2024, 2:29 PM IST

नोएडा के खुदरा मार्केट में हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. खास कर धनिया पत्ती की कीमत में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है. यह 400 रुपये से बढ़कर 600 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं, आलू और प्याज की कीमतों में भी उछाल आया है. हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि अधिक बारिश और नमी के चलते फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इससे सब्जियों की सप्लाई में कमी आई है. सेक्टर 27 के इंदिरा मार्केट में प्याज 60 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है, जो कुछ दिन पहले तक 40 रुपये किलो बिक रहा था. यानी प्याज की कीमत में करीब 50 फीसदी का उछाल आया है. आलू की कीमतों में भी इसी तरह की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 40 रुपये प्रति किलो हो गया है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सब्जी विक्रेता सदानंद साह ने कहा कि खीरा पिछले सप्ताह तक 40 रुपये किलो था, जो अब 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसी तरह मूली 40 रुपये से बढ़कर 60 रुपये किलो हो गई है. बात अगर बैंगन की करें तो यह 60 रुपये से बढ़कर 80 रुपये हो गया है. इसी तरह फूलगोभी 100 रुपये से बढ़कर 120 रुपये किलो पर कारोबार कर रहा है. जबकि अदरक की कीमत 120 रुपये से बढ़कर 160 रुपये किलो हो गई है.

ये भी पढ़ें- सिंचाई संकट दूर करने के लिए किसानों को मिलेगा सोलर पंप, राज्य सरकार इस तारीख से लेगी आवेदन

कद्दू की कीमत दो सप्ताह से है स्थिर

खास बात यह है कि लहसुन की कीमत में सबसे अधिक उछाल दर्ज किया गया है. यह 300 रुपये से बढ़कर 400 रुपये पर किलो बिक रहा है. इस बीच, टमाटर की कीमत में गिरावट आई है. ताजा आवक के कारण टमाटर की कीमत 70 रुपये से घटकर 50 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि कद्दू की कीमत दो सप्ताह से 40 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है.

सब्जियों के दाम में 30 फीसदी की बढ़ोतरी

इंदिरा मार्केट में खरीदारी कर रही सेक्टर 26 की निवासी आंचल कुमारी ने कहा कि सरकार को सब्जियों की कीमतों पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि इसका असर हर घर पर पड़ता है. सेक्टर 12 मार्केट में सब्जी बेचने वाले एक अन्य विक्रेता सोनू कुमार ने बताया कि मॉनसून के कारण उनकी दुकान पर सभी सब्जियों के दाम में 20-30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि हम आजादपुर मंडी और गाजीपुर मंडी से सब्जियां लाते हैं. थोक बाजार में भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और खुदरा दुकानों पर भी इसका असर दिख रहा है.

अदरक की कीमत में भी भारी उछाल

कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से दुकानदारों के पास मिलने वाले धनिया पत्ती और हरी मिर्च भी नहीं मिल पा रही है. धनिया पत्ती अब 400 रुपये से बढ़कर 600 रुपये प्रति किलो हो गई है और हरी मिर्च एक हफ्ते में 60 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो गई है. नोएडा फूल मंडी के सचिव संतोष सिंह ने कहा कि बाढ़ और जलभराव से अक्सर पौधे नष्ट हो जाते हैं और पैदावार कम हो जाती है. इसके अलावा, नोएडा में दिल्ली और पश्चिमी यूपी से सब्जियां आती हैं. हमें उम्मीद है कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद करीब दो हफ्ते में स्थिति सुधर जाएगी.

ये भी पढ़ें-  हिमाचली से सस्ता मार्केट में बिक रहा है ईरानी सेब, परेशान किसानों ने कृषि मंत्री को क्यों लिखा पत्र

 

MORE NEWS

Read more!