कोलियस रंग-बिरंगी, सुंदर पत्तियों वाला एक सजावटी पौधा है. ये पौधा सालों भर हरा-भरा रहता है. कोलियस की एक दर्जन से ज्यादा किस्म पाई जाती हैं, जिनकी पत्तियां कई अलग-अलग रंग, पैटर्न और साइज की होती हैं. यह एक लो-मेंटेनेंस यानी कम रखरखाव वाला पौधा है, जिसे बहुत देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है. वहीं आप इस पौधे को घर में किसी भी जगह, किसी भी मौसम में लगा सकते हैं. साथ ही इस पौधे में कई आयुर्वेदिक औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसका उपयोग लोग ब्लड प्रेशर, पाचन, सांस, पेशाब संबंधी बीमारियों के लिए घरेलू तौर पर दवा के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
इसे लोग अंग्रेजी दवा की जगह जड़ी बूटियों के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप भी अपने घर में कोलियस का पौधा लगाना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म विजार्ड मिक्स का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से कोलियस का बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कोलियस की उन्नत किस्म विजार्ड मिक्स का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
विजार्ड मिक्स यानी जादूगर मिश्रण किस्म को कम रखरखाव की आवश्यकता होती है. साथ ही यह अपनी जड़ी बूटी वाली गुणों के लिए जाना जाता है. यह झाड़ियों की बजाय सीधा बढ़ता है. इसकी पत्तियां मध्यम आकार की और अंडाकार होती हैं, जिनमें एक नुकीला हरा किनारा होता है और आंतरिक भाग बहुत हल्का पीला, लगभग सफेद होता है, लेकिन यह घरेलू पौधे के लिए आदर्श है. वहीं यह 3 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ा होता है. साथ ही इस किस्म के पौधे आंशिक रूप से पूर्ण छाया और कार्बनिक पदार्थों से समृद्ध नम, अच्छी तरह से सूखा मिट्टी में सबसे अच्छा ग्रोथ करता है.
अगर आप भी कोलियस की उन्नत किस्म विजार्ड मिक्स को अपने घर में लगाना चाहते हैं तो इस किस्म के बीज के 10 ग्राम के 10 पैकेट फिलहाल 35 फीसदी की छूट के साथ मात्र 50 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगी. इसे खरीद कर आप आसानी से कोलियस के पौधे को घर में लगा सकते हैं.