BKU नेता ने दिया अल्टीमेटम, बोले- एक हफ्ते में किसानों को नहीं मिला मुआवजा, तो यूपी में होगा आंदोलन

BKU नेता ने दिया अल्टीमेटम, बोले- एक हफ्ते में किसानों को नहीं मिला मुआवजा, तो यूपी में होगा आंदोलन

बुंदेलखंड में किसानों की मटर, मसूर, चना, अरहर को भारी नुकसान हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश से लेकर अवध और पूर्वांचल तक गेहूं,सरसो एवं आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है.

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के राहत आयुक्त को सौंपा ज्ञापनभारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के राहत आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Mar 04, 2024,
  • Updated Mar 04, 2024, 5:48 PM IST

Crop Damage Compensation: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार से राजधानी लखनऊ में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल  ने राहत आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर किसानों को मुआवजा न मिला तो प्रदेशभर में जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन होगा. बीकेयू नेताओं ने राहत आयुक्त से किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं से उत्तर प्रदेश में फैसले बर्बाद हो गई है. एक दर्जन से अधिक जनपद ओलावृष्टि से प्रभावित है. पूरे प्रदेश में तेज हवाओं एवं बारिश से किसानों की फसल खराब हो गई है.

बुंदेलखंड समेत कई जिलों में फसलों को नुकसान

बुंदेलखंड में किसानों की मटर, मसूर, चना, अरहर को भारी नुकसान हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश से लेकर अवध और पूर्वांचल तक गेहूं,सरसो एवं आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. मथुरा से लेकर आगरा, कन्नौज, फर्रुखाबाद,फतेहपुर,  प्रयागराज तक किसानों की आलू की फसल बर्बाद हो गई है. गेहूं में तेज हवा के कारण जमीन में गिर जाने से गुणवत्ता एवं उत्पादन में भारी गिरावट होगी. बुंदेलखंड में खेत में कटी मटर,मसूर शत प्रतिशत बर्बाद हो गई है. पूरे प्रदेश में सरसो के पके होने के कारण बारिश, तेज हवा से दाना निकलकर जमीन पर गिर गया है. आम की फसल के फूल गिर जाने से आम की फसल में क्षति हुई है.

राहत आयुक्त के टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने सर्वे हेतु संयुक्त टीम बनाकर जिसमे लेखपाल, उपसंभाग अधिकारी कृषि, सांख्यिकी के अधिकारियों द्वारा नुकसान का आंकलन कराए जाने की मांग की. जिस पर राहत आयुक्त ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है. जिलाधिकारियों को सर्वे हेतु आदेशित किया गया है. जल्द से जल्द रिपोर्ट मंगवाकर किसानों की क्षतिपूर्ति की भरपाई की जाएगी. अगर किसानों को लगता है कि किसी भी जनपद में कोई समस्या है तो राहत आयुक्त के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करा सकते है. प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, दिगंबर सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष, धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजकुमार तोमर मंडल अध्यक्ष आगरा शामिल रहे.

24 घंटों के अंदर किसानों को मिलेगा मुआवजा

बता दें कि पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि मुआवजा सर्वेक्षण के 24 घंटों के भीतर दिया जाएगा. राज्य में ओलावृष्टि और बारिश के कारण सरसों, मटर, मसूर, गेहूं, चना आदि फसलों को नुकसान हुआ है. 

सीएम योगी ने किसानों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अलग-अलग जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़ं-

बारिश से गिर गई है गेहूं की फसल तो भूलकर भी न करें ये काम, नुकसान से बचने के लिए आजमाएं ये उपाय

यूपी में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए देश के नामी विशेषज्ञ करेंगे मंथन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

 

MORE NEWS

Read more!