Maharashtra: किसान के घर से 400 किलो टमाटर ले भागे चोर, FIR के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

Maharashtra: किसान के घर से 400 किलो टमाटर ले भागे चोर, FIR के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

पुणे के किसान अरुण ढोमे ने पुलिस में शिकायत की है कि उनके घर से 400 किलो टमाटर की चोरी हो गई है. एफआईआर में किसान ने बताया है कि खेते से 400 किलो टमाटर वे घर में लेकर आए ताकि अगले दिन उसे मंडी में बेच सकें. लेकिन अगले दिन सुबह उन्होंने देखा कि टमाटर के क्रेट घर से गायब थे.

किसान के घर से 400 किलो टमाटर की हुई चोरीकिसान के घर से 400 किलो टमाटर की हुई चोरी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 21, 2023,
  • Updated Jul 21, 2023, 7:34 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां का एक किसान शुक्रवार को लोकल थाने में पहुंचा और एफआईआर लिखाई. एफआईआर में उसने शिकायत की कि चोर उसके घर से 400 किलो टमाटर लेकर भाग गए. पूरे देश में अभी जिस तरीके से टमाटर के भाव बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए किसान ने चोरी की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किसान ने अपनी शिकायत में कहा है कि चोर 20,000 रुपये का टमाटर चुरा ले गए हैं. अभी टमाटर का भाव देश के अलग-अलग इलाकों में 100 से लेकर 200 रुपये किलो तक चल रहा है.

शिकायतकर्ता अरुण ढोमे ने पुलिस को बताया कि उसने रविवार को अपने खेत से टमाटर की कटाई की और मजदूरों की मदद से सब्जियों को एक गाड़ी में शिरूर तहसील में अपने घर लाया. धोमे ने कहा कि उन्होंने टमाटरों को बाजार में बेचने की तैयारी की थी. लेकिन मामला उलटा पड़ गया. ढोमे ने कहा, हालांकि, जब सोमवार सुबह वे उठे, तो उसने पाया कि 400 किलोग्राम वजन वाली कीमती सब्जी की 20 पेटियां गायब हैं. 

किसान ने थाने में दी शिकायत

इस बारे में एक अधिकारी ने कहा, "किसान ने जब सुबह में देखा कि उसके टमाटर चोरी हो गए हैं, तो उसने शिरूर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई." पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं. पुणे जिले का एक और किसान हाल ही में तीन करोड़ रुपये में 18,000 क्रेट टमाटर बेचने के लिए पूरे देश में सुर्खियों में आया था.

ये भी पढ़ें: फतेहपुर में टमाटर, अदरक और मिर्च उड़ा गए चोर, आढ़ती की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

जब से टमाटर के रेट बढ़े हैं, तब से कई तरह की खबरें आ रही हैं. इसमें चोरी से लेकर टमाटर किसानों की कमाई तक की खबरें हैं. यूपी के फतेहपुर में हाल में ऐसी ही घटना हुई जहां चोरों ने एक दुकान से टमाटर के साथ अदरक और मिर्च जैसी सब्जी की चोरी कर ली. टमाटर के अलावा कई ही सब्जियों की महंगाई बढ़ी है जिसमें अदरक और मिर्च भी शामिल है. फतेहपुर मामले में भी दुकानदार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच की जा रही है.

सुर्खियों में छाया टमाटर का भाव

चोरी के अलावा टमाटर किसानों की कमाई की खबरें लगातार आ रही हैं. जिन किसानों ने टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर की है, अब उनकी कमाई तेजी से बढ़ रही है. पुणे के एक किसान ने टमाटर बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के एक किसान ने सवा करोड़ रुपये की कमाई टमाटर बेच कर की है. छ्त्तीसगढ़ के धमतरी से एक खबर आई जिसमें किसान ने हर दिन के हिसाब से 10 लाख रुपये की कमाई टमाटर बेच कर की. जब से टमाटर की महंगाई बढ़ी है, तब से ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं.(इनपुट/PTI)

ये भी पढ़ें: Tomato Price: टमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, प्रत्येक क्रेट के लिए मिल रहा है 3000 रुपये तक कीमत, पढ़ें ये रिपोर्ट 

MORE NEWS

Read more!