सोनीपत में धान के MSP को लेकर किसानों का हल्‍ला बोल, अभिमन्‍यु कोहाड़ ने कटौती का उठाया मुद्दा

सोनीपत में धान के MSP को लेकर किसानों का हल्‍ला बोल, अभिमन्‍यु कोहाड़ ने कटौती का उठाया मुद्दा

सोनीपत अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद न होने पर किसान धरने पर बैठ गए. किसानों ने कहा कि एमएसपी 2369 रुपये/क्विंटल तय है, लेकिन मंडी में खरीद में मनमानी की जा रही है. किसानों ने भारी कटौती की शिकायत की है.

Sonipat Mandi Sachiv officeSonipat Mandi Sachiv office
पवन राठी
  • Sonipat,
  • Oct 25, 2025,
  • Updated Oct 25, 2025, 5:03 PM IST

सोनीपत में स्थित अनाज मंडी में किसानों का एक बार फिर हल्ला बोल देखने को मिला है. सरकार और अधिकारी दावा करते है कि पीआर धान की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है, लेकिन मंडी में एमएसपी पर खरीद न होने के कारण ही किसान आज मंडी सचिव के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे गए और कहा कि जब तक धान की फसल की खरीद एमएसपी पर नहीं हो जाती, उनका धरना जारी रहेगा. सोनीपत अनाज मंडी और मंडी स्थित मंडी सचिव कार्यालय पर किसान जुट गए और दोनों जगह किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों की हालत को लेकर किसान नेता अभिमन्‍यु कोहाड़ ने भी सरकार के वादे पर सवाल उठाए और जमकर आलोचना की.

मंडी में हमारे साथ धोखा हो रहा: किसान

केंद्र सरकार ने सामान्‍य धान की फसल के लिए 2369 और ग्रेड-ए के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया है, लेकिन एमएसपी पर खरीद न होने से किसानों में रोष है. ऐसे में किसान अब मंडी सचिव के कार्यालय में गेट पर बैठकर धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि 22 सितंबर से पीआर धान की सरकारी खरीद शुरू की गई गई है, लेकिन मंडी में किसानों के साथ धोखा हो रहा है.

'10 दिन से मंडी में धान खरीद नहीं हो रहीं'

किसान 10 दिन से मंडी में धान की फसल लेकर पहुंचे हुए हैं, लेकिन खरीद नहीं हो रही है. अधिकारी बार-बार कोई न कोई बहाना बना देते हैं और अब एक मिल मालिक आया था, जो गेट पास पर अलग अलग रेट लिखकर चला गया हैं. किसानों ने आरोप लगाया कि मिल मालिक ने उपज में कटौती की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि अगर ऐसे हो खरीद करनी है तो फिर सरकार दावे क्यों कर रही है?

मिल मालिक कर रहे मनमानी

सोनीपत के गांव हुल्लडी से अपनी फसल लेकर पहुंचे किसान ने कहा कि मंडी में कोई व्यवस्था नहीं है और न कोई मशीन लगाई गई है. मिल मालिक हाथ में लेकर रेट तय कर रहे हैं और मनमानी से फसल खरीद रहे हैं. किसानों का कहना हैं कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी वे मंडी सचिव के कार्यालय में धरने पर बैठे रहेंगे.

अभिमन्‍यु कोहाड़ ने कही ये बात

मामले को लेकर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सरकार ने कहा था कि 22 सितंबर से धान की खरीद करेंगे, लेकिन इतने दिन बाद भी खरीद नहीं हो रही है. अगर खरीद हो भी रही है तो किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा है. किसानों की उपज में से 5 से लेकर 15 किलो तक कटौती की जा रही है. इस दौरान उन्‍होंने सीएम नायब सिंह सैनी पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि सीएम नायब सैनी कहा करते हैं कि एमएसपी था, एमएसपी है, एमएसपी रहेगी, लेकिन सच्‍चाई यह है कि किसानों की फसल में से 15 किलो तक कटौती की जा रही है. 

MORE NEWS

Read more!