नए साल पर हरियाणा के इस जिले में हुई बारिश, गेहूं की खड़ी फसल को फायदे की उम्‍मीद

नए साल पर हरियाणा के इस जिले में हुई बारिश, गेहूं की खड़ी फसल को फायदे की उम्‍मीद

रोहतक में सुबह-सुबह हुई बारिश से गेहूं किसानों को राहत की उम्मीद जगी है. बढ़वार अवस्था में फसल को इससे लाभ मिलने की संभावना है, हालांकि जलभराव वाले इलाकों में नुकसान का डर भी बना है.

Rohtak Light RainRohtak Light Rain
सुरेंदर सिंह
  • Rohtak,
  • Jan 01, 2026,
  • Updated Jan 01, 2026, 6:31 PM IST

रोहतक में आज तड़के सुबह लगभग तीन बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली. बादलों की गड़गड़ाहट के साथ शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बारिश शुरू हो गई. कई दिनों से ठंड और हल्की धुंध के बाद हुई इस बारिश से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला. मौसम विभाग द्वारा पहले ही आज बारिश की संभावना जताई गई थी, जो सुबह-सुबह सही साबित हुई. बारिश की तीव्रता अधिक नहीं रही, लेकिन लंबे समय बाद हुई इस बारिश को लेकर किसानों में मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. खासतौर पर गेहूं की फसल उगा रहे किसानों के लिए यह बारिश काफी हद तक फायदेमंद मानी जा रही है.

खेतों में नमी बढ़ने से खड़ी गेहूं फसल

किसानों ने कहा कि इस समय गेहूं की फसल बढ़वार की अवस्था में है और हल्की से मध्यम बारिश फसल के लिए अमृत समान होती है. इससे खेतों में नमी बनी रहेगी, जड़ों को मजबूती मिलेगी और दानों का विकास बेहतर होगा. साथ ही सिंचाई पर होने वाला खर्च भी बचेगा. किसानों ने बताया कि अब कुछ दिनों तक डीजल और बिजली से सिंचाई कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे लागत कम होगी.

कई किसानों की मुसीबत बढ़ने की आशंका

हालांकि, सभी किसानों के लिए यह बारिश पूरी तरह लाभकारी नहीं मानी जा रही. जिन खेतों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, वहां जलभराव से फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, जिन किसानों ने हाल ही में गेहूं की बिजाई की है, उनके लिए यह बारिश परेशानी का कारण बन सकती है.

अब आगे के मौसम पर नजर

किसानों का कहना है कि अगर बारिश सीमित मात्रा में रहती है तो यह गेहूं की पैदावार बढ़ाने में सहायक होगी, लेकिन लगातार या अत्यधिक बारिश होती है तो फसल में रोग लगने और उत्पादन प्रभावित होने की संभावना भी बनी रहेगी. जिले में हुई सुबह की बारिश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप रही और किसानों के लिए राहत और चिंता दोनों लेकर आई है. अब किसानों की नजर आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति पर टिकी हुई हैं.

जैसलमेर में धुंध और ठंड के साथ मना नया साल

उधर, राजस्‍थान के जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाकों में साल 2026 की शुरुआत किसी बर्फीले एहसास से कम नहीं रही. जहां एक ओर पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा था, वहीं सीमावर्ती जैसलमेर जिले सहित आसपास के नहरी क्षेत्रों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण साल के पहले दिन, गुरुवार को जैसलमेर शहर से लेकर सरहदी गांवों तक घना कोहरा छाया रहा. कड़ाके की ठंड और दृश्यता कम होने के कारण जनजीवन की रफ्तार धीमी पड़ गई.

MORE NEWS

Read more!