Paddy Farming: मॉनसून ने दी दस्तक, बिहार में धान की रोपाई शुरू

फसलें

Paddy Farming: मॉनसून ने दी दस्तक, बिहार में धान की रोपाई शुरू

  • 1/6

बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले में दो दिनो से बारिश हो रही है जो किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और किसानों ने धान की रोपाई भी शुरू कर दी है.

 

 

 

 

 

  • 2/6

गर्मी और मॉनसून के लेट आगमन से किसान मायूस थे. लेकिन बरसात की शुरुआत होते किसानों के उदास चेहरे एक बार फिर खिल गए है. वैसे तो 15 जून से धान की रोपाई का काम शुरू हो जाता है. लेकिन इस बार मॉनसून के लेट के कारण धान की रोपाई रुकी हुई थी.

 

 

  • 3/6

किसानों की नर्सरी (बिचड़ा ) सूखने की कगार पर थी. वहीं बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी जहां राहत मिली है. सुबह से रुक-रुक कर हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में दिन भर बादल छाए हुए है और किसान धान की रोपाई कर रहे हैं.

 

 

 


 

  • 4/6

किसान रामचंद्र सहनी ने बताया कि हम लोग बहुत दिनों से बारिश के लिए तरस रहे थे. बहुत दिनों बाद इंद्र भगवान की कृपा हुई है, जिससे हम लोग काफी खुश हैं. हम लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि समय पर बरसात होती रहे जिससे किसान खेती कर सके.

 

 

 

 

 

 

  • 5/6

किसान ललन साहनी ने कहा कि हम 2.5 एकड़ में धान की खेती करते है. किसानों के लिए यह बारिश अमृत की बूंद जैसी है. सभी किसानों में अपार खुशी है. बंजर जमीन अब खेती लायक हो गई है.

 

 

 

 

  • 6/6

किसान ने बताया कि बारिश नहीं होने की वजह से हम लोग कम बिचड़ा गिराए थे, जो बिचड़ा तैयार था उसकी रोपाई की जा रही है. अब मॉनसून आ गई है तो फिर से बिचड़ा गिराएंगे और 15-20 दिनों बाद रोपनी करेंगे.