Bakrid 2023: हर रोज काजू-बादाम और देसी घी खाता है ये बकरा, एक नाम है अल्लाह और एक मोहम्मद

Bakrid 2023: हर रोज काजू-बादाम और देसी घी खाता है ये बकरा, एक नाम है अल्लाह और एक मोहम्मद

पूरे देश में ईद-उल-अजहा (बक़रीद ) की तैयारी चल रही है. पूरे देश में यह त्यौहार 29 जून को मनाया जाएगा. वहीं कुर्बानी के लिए जानवरों की खरीदारी भी पूरे जोर-शोर से चल रही है. वाराणसी के बेनिया बाग स्थित बकरा मंडी में एक ऐसा बकरा मिला है जिसके पीठ पर एक तरफ अल्लाह दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा है

बनारस में बिकने आया अल्लाह और मोहम्मद लिखा बकराबनारस में बिकने आया अल्लाह और मोहम्मद लिखा बकरा
धर्मेंद्र सिंह
  • varanasi ,
  • Jun 28, 2023,
  • Updated Jun 28, 2023, 11:45 AM IST

पूरे देश में ईद-उल-अजहा (बक़रीद ) की तैयारी चल रही है. पूरे देश में यह त्यौहार 29 जून को मनाया जाएगा. वही कुर्बानी के लिए जानवरों की खरीदारी भी पूरे जोर-शोर से चल रही है. वाराणसी के बेनिया बाग स्थित बकरा मंडी में एक ऐसा बकरा मिला है जिसके पीठ पर एक तरफ अल्लाह दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा है. यह बकरा तोतापरी नस्ल का है. वही इस बकरे को लेकर आजमगढ़ के व्यापारी मंडी में पहुंचे थे. व्यापारी के दावे के बाद उलेमा ने इसकी पीठ पर अल्लाह और मोहम्मद लिखे होने की पुष्टि कर दी है. वाराणसी के आसपास के जिले के लोग भी इस बकरे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.  110 किलो वजन के इस बकरे की बोली ₹411786 तक लगाई जा चुकी है जबकि व्यापारी ने इसकी कीमत ₹600000 लगाई है. वही यह बकरा दूसरे बकरे के मुकाबले काफी लग्जरी लाइफ जीता है. इस बकरे को हर रोज काजू-बादाम, फल और हरी सब्जियों को भी खिलाया जाता है.

बकरे को खाने में मिलते हैं काजू-बादाम और देशी घी 

बकरे की मालिक परिमल कुमार का दावा है कि उनका यह बकरा 3 साल का है जिसका वजन 110 किलो है. वही यह बकरा तोतापरी नस्ल का है. वे अपने इस ख़ास बकरे को  हर रोज 100 ग्राम देशी घी, काजू-बादाम, फ्रूटी, रोटी-दाल के साथ-साथ हरी सब्जियां  खिलाते हैं. वे अपने इस बकरे के खानपान से लेकर रखवाली पर भी काफी ध्यान देते है.

कुर्बानी की बजाय  बकरे को पालने वाले को क़ीमत में मिलेंगी 50 फ़ीसदी की छूट

बकरे के मालिक परिमल कुमार ने बेनिया स्थित बकरा मंडी में अपने इस अनोखी बकरे को लेकर एक खास तरह का ऐलान भी किया है जिसकी चर्चा पूरे पूर्वांचल में है.  उन्होंने कुर्बानी की जगह पालने के लिए जो भी यह बकरा लेगा उसे वह  50 फ़ीसदी छूट के साथ 3 लाख में ही देंगे. फिलहाल वाराणसी की इस बकरा मंडी में इस साल का सबसे महंगा बकरा है. इससे पहले कोई भी बकरा ₹100000 की कीमत तक नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें :Tomato price: टमाटर हुआ और सुर्ख लाल , बाजार में इन सब्जियों के बिगड़े भाव

मंडी में मौजूद है सिरोही,  मेवाती व बरबरी नस्ल के बकरे

वाराणसी की बेनिया बाग स्थित बकरा मंडी में लगभग सभी नस्ल के बकरे उपलब्ध हैं.   बकरा मंडी के संचालक मोहम्मद अजहर ने बताया की राजस्थान की सिरोही, मेवाती, बरबरी नस्ल के बकरे आए हुए हैं. वही बरबरी नस्ल के ही शमशेर व सल्लू की जोड़ी की कीमत ₹90000 लगी है जबकि देसी नस्ल के बकरे 5 से ₹10000 में बिक रहे हैं.

 

MORE NEWS

Read more!