Smallest Buffalo: दुनिया की सबसे छोटी भैंस बनी ‘राधा’, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Smallest Buffalo: दुनिया की सबसे छोटी भैंस बनी ‘राधा’, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

सातारा ज़िले की माण तहसील की ‘राधा’ भैंस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाकर इतिहास रचा है. सिर्फ 83.8 सेंटीमीटर ऊँची ‘राधा’ को दुनिया की सबसे छोटी भैंस का खिताब मिला है.

ये है दुनिया की सबसे छोटी भैंसये है दुनिया की सबसे छोटी भैंस
इम्तियाज मुजावर
  • Satara,
  • Nov 12, 2025,
  • Updated Nov 12, 2025, 5:38 PM IST

महाराष्ट्र के सातारा ज़िले के माण तहसील के मलवडी गाँव की ‘राधा’ भैंस ने इतिहास रच दिया है. यह छोटी सी भैंस अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है. ‘राधा’ को दुनिया की सबसे छोटी पालतू भैंस का खिताब मिला है. ‘राधा’ का जन्म किसान त्र्यंबक बोराटे के घर 19 जून 2022 को हुआ था. जब वह बड़ी होने लगी, तो उसके छोटे कद पर सबका ध्यान गया. राधा की ऊँचाई मात्र 83.8 सेंटीमीटर (2 फीट 8 इंच) है, जो किसी सामान्य भैंस की तुलना में बहुत कम है.

पिता-पुत्र की मेहनत का नतीजा

त्र्यंबक बोराटे और उनके बेटे अनिकेत बोराटे, जो कृषि स्नातक हैं, ने ‘राधा’ की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी. जब ‘राधा’ ढाई साल की हुई, तो अनिकेत ने उसे कृषि प्रदर्शनियों में ले जाने का फैसला किया.

प्रदर्शनियों की जान बनी ‘राधा’

शुरुआत में किसी ने इस ठेंगनी भैंस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन दिसंबर 2024 में सोलापुर के सिद्धेश्वर कृषि प्रदर्शन में ‘राधा’ ने सबका दिल जीत लिया. इसके बाद उसे पुसेगांव, निपाणी (कर्नाटक) सहित 13 कृषि प्रदर्शनियों में विशेष आमंत्रण मिला.

रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

‘राधा’ की लोकप्रियता बढ़ती गई. 24 जनवरी 2025 को उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. इसके बाद अनिकेत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आवेदन किया. निरीक्षण के बाद 20 सितंबर 2025 को ‘राधा’ का नाम आधिकारिक रूप से दुनिया की सबसे छोटी पालतू भैंस के रूप में शामिल किया गया.

महाराष्ट्र का अभिमान बनी ‘राधा’

आज ‘राधा’ सिर्फ मलवडी गाँव ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र की शान बन गई है. उसकी प्यारी अदाएँ और अनोखी कदकाठी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. राधा यह साबित करती है कि अगर लगन और प्यार से देखभाल की जाए, तो कोई भी पशु दुनिया में नाम कमा सकता है. ‘राधा’ की कहानी एक प्रेरणा है कि छोटे गाँवों से भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं. माण तहसील की यह छोटी भैंस अब पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रही है.

ये भी पढ़ें: 

Ladli Behna Yojana की 30वीं किस्‍त जारी, खाते में इतनी बढ़कर आई राशि, CM ने कही ये बात
Roj Ek Recipe: अब चावल के डोसे को कहें Bye-Bye, इस हेल्दी डोसे से बनाएं सेहत-बढ़ाए स्वाद

MORE NEWS

Read more!