जेब से 50 रुपये ज्यादा चले जाएं, लेकिन मछली फ्रेश खाने को मिल जाए तो मानों जैसे मन की मुराद पूरी हो गई. मछली कौनसी खरीदनी है मछली बाजार में इससे ज्यादा तलाश इसकी होती है कि फ्रेश फिश कहां मिलेगी. क्योंकि नदी-तालाब से बाजार तक फ्रेश मछली लेकर आना बड़ा नामुमकिन सा है. लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार फ्रेश फिश घरों तक पहुंच रही है. इसकी वजह है बीज से लेकर दो किलो तक की मछली तैयार करने में पूरी तरह से एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. एआई के चलते बीमार मछली बाजार तक आने का खतरा भी कम हो गया है. मछली तालाब या नदी से निकलकर जिंदा बाजार तक पहुंचे इसके लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
हालांकि अब बड़े तालाबों पर ही इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन अब मछलियों को हाथ से दाना खिलाने और थर्मामीटर से तालाब के पानी का तापमान चेक करने का तरीका पुराना हो चला है. मछलियों की सेहत जानने के लिए तालाब में जाल डालने की जगह एआई से उनकी नब्ज टटोली जा रही है. वो भी एक एसी कमरे में लैपटॉप के सामने बैठकर. नए जमाने के मछली पालन में कैमरे और सेंसर से लैस ड्रोन ने मेहनत और लागत दोनों को आधा कर दिया है. वक्त की बचत भी होने लगी है.
ये भी पढ़ें: Fisheries: जाड़ों में मछलियों को भी लगती है ठंड, होती हैं बीमार, जान बचाने को ऐसे दी जाती है गर्मी
मछलियों की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि तालाब का पानी सामान्य रहना चाहिए. मतलब जिस मछली की जैसी जरूरत है उसके मुताबिक. गर्मी हो या सर्दी मछलियों को ना तो बहुत ज्यादा ठंडा और ना ही ज्यादा गर्म पानी चाहिए होता है. इसलिए हर मौसम में मछली पालक तालाब के पानी को सामान्य बनाए रखने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं. कई बार तो थर्मामीटर लगाकर पानी का तापमान जांचना पड़ता है. लेकिन ड्रोन में लगा सेंसर पानी के तापमान की रिपोर्ट आपके मोबाइल या फिर लैपटॉप पर भेज देता है. पानी प्रदूषित है तो किस तरह से ये रिपोर्ट भी ड्रोन में लगे सेंसर बता देते हैं.
तालाब पर उड़ने के दौरान ड्रोन में लगे कैमरे उसकी तस्वीर भेजते रहते हैं. तालाब पर बहुत नीचे ड्रोन उड़ाने से उसमे मौजूद मछलियां भी साफ-साफ दिखाई देने लगती हैं. इससे मछलियों की प्रमुख बीमारी लाल धब्बा भी दिखाई देने लगती है. या फिर मछलियां तालाब में कैसा व्यवहार कर रही हैं ये भी पता चल जाता है. फिशरीज एक्सपर्ट बताते हैं कि तालाब में दवाई का छिड़काव भी ड्रोन से किया जा रहा है. तालाब में दवाई का छिड़काव करते वक्त यह ख्याल रखना पड़ता है कि सभी मछलियां दवाई के प्रभाव में आ जाएं. लेकिन हाथ से दवाई का छिड़काव कैसे भी कर लो तालाब में कुछ न कुछ मछलियां छूट ही जाती हैं.
कुछ बीमारी ऐसी होती हैं कि अगर सभी मछली ठीक हो जाएं और एक भी बीमार रह गई तो वो फिर से पूरे तालाब की मछलियों को बीमार कर देगी. जबकि ड्रोन से खेत की तरह दवाई भी पूरे हिस्से में छिड़क दी जाती है और तालाब की हर एक मछली उसके प्रभाव में आ जाती है. मछली तालाब के बीच में है. आपको किनारे से दिखाई नहीं दे रही है तो ऐसे में ड्रोन उसे आपके मोबाइल और लैपटॉप पर दिखा देता है.
ये भी पढ़ें: Bull: भैंस गर्भवती कराने के लिए होती है पीटी बुल की तलाश, लाखों के बीच होता है एक, पढ़ें डिटेल
एक्सपर्ट की मानें तो हम कभी तालाब के एक कोने पर तो कभी दूसरे और तीसरे कोने पर जाकर मछलियों को हाथ से दाना खिलाते हैं. कोशिश यही होती है कि सभी मछलियों को बराबर दाना मिल जाए. ऐसा ना हो कि कोई मछली मोटी ताजी हो जाए तो कोई कमजोर रह जाए. ऐसा इसलिए करना होता है कि तालाब की जो ताकतवर मछली हैं वो दाना खाने के लिए एकदम आगे यानि तालाब के किनारे पर आ जाती हैं, जबकि कमजोर मछली पीछे रह जाती है.
उसे भरपेट दाना नहीं मिल पाता है. जिसके चलते दूसरी मछलियों के मुकाबले वो कम वजन की रह जाती हैं. इससे मछली पालक को भी बड़ा नुकसान होता है. लेकिन ड्रोन से जब दाना तालाब में डाला जाता है तो वो बराबर रूप से पूरे तालाब में दाना डालता है. जिसके चलते तालाब के सभी हिस्से में मौजूद मछलियों को दाना खाने का मौका मिल जाता है.