Animal Feed in Winter पशुओं का दूध उत्पादन हो या फिर मीट उत्पादन के लिए बात बॉडी ग्रोथ की हो, उसके लिए एक अच्छी खुराक का होना बहुत जरूरी है. लेकिन ख्याल रहे कि एक अच्छी खुराक के साथ पशु को खुशी भी चाहिए होती है. खुशी मतलब स्ट्रेस फ्री. पशु किसी भी वजह से तनाव में न आए. जब भी पशु तनाव में आता है तो उसका सीधा असर उसके उत्पादन पर पड़ता है. बात अगर आने वाले ठंड के मौसम की करें तो ज्यादा ठंड के चलते भी पशु तनाव में आ जाता है.
इसलिए जरूरी है कि पशु को ठंड से बचाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें. एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक उत्पादन करने वाले पशुओं को ठंड से बचाने के लिए दो तरह की तैयारी करनी होती है. एक एनिमल शेड में इस तरह के इंतजाम किए जाएं कि पशु को ठंडी हवाएं परेशान न करें. वहीं दूसरी ओर सर्दियों के मौसम में पशुओं की खुराक में बदलाव कर गर्म चीजों को शामिल करना चाहिए.
सर्दियों का मौसम भी छोटे-बड़े सभी तरह के पशुओं पर विपरीत असर डालता है. जिसका नुकसान पशुपालक को कम उत्पादन के रूप में उठाना पड़ता है. सर्दियों में बरती गई लापरवाही इंसान ही नहीं पशुओं को भी नुकसान पहुंचाती है. जाड़ों के इसी मौसम में कई तरह की मौसमी बीमारियां भी घेर लेती हैं. कई बार तो इसी ठंड के चलते मौत तक हो जाती है.
ये भी पढ़ें- Dhanno Buffalo: सुपर भैंस धन्नो! दूध का ATM, बच्चों की नर्सरी, उम्र में भी कोई नहीं इसके जैसा…
ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह