Animal Care: सर्दियों में गाय-भैंस के बाड़े में चावल की भूसी बिछाने के ये हैं फायदे, पढ़ें डिटेल 

Animal Care: सर्दियों में गाय-भैंस के बाड़े में चावल की भूसी बिछाने के ये हैं फायदे, पढ़ें डिटेल 

Animal Care in Winter ठंड लगने पर पशु बीमार तो होते ही हैं साथ में उनका उत्पादन भी घट जाता है. पशुपालक को दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है. बीमारी के इलाज पर पैसा खर्च करने के साथ ही उत्पादन कम होने का नुकसान भी होता है. इसलिए एनिमल एक्सपर्ट पशु शेड के फर्श पर चावल की भूसी बिछाने की सलाह देते हैं. 

गाय को भी बनाया जा सकेगा सरोगेट मदरगाय को भी बनाया जा सकेगा सरोगेट मदर
नासि‍र हुसैन
  • Delhi,
  • Nov 13, 2025,
  • Updated Nov 13, 2025, 12:21 PM IST

Animal Care in Winter सर्दियों के मौसम गाय-भैंस को ठंड से बचाना बहुत जरूरी हो जाता है. क्योंकि, अगर गाय-भैंस को ठंड लगी तो बीमार पड़ने के साथ ही ठंड का सीधा असर दूध उत्पादन पर भी पड़ता है. और सर्दियों के दौरान पशुओं का दूध उत्पादन बनाए रखना ही पशुपालक के सामने बड़ी चुनौती होती है. इस मौसम के दौरान होता ये है कि अगर पशुओं के बाड़े में अच्छे से इंतजाम नहीं किए गए हैं तो चारों तरफ से ठंडी हवाएं आने के साथ ही पशुओं के बैठने की जगह यानि फर्श भी ठंडा हो जाता है. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे पशु बाड़ों में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए सभी तरह के इंतजाम किए जाएं. 

बाड़े में ठंडी हवाओं से बचाने के साथ ही ये भी जरूरी है कि गाय-भैंस ठंडी जमीन पर ना बैठें. इसके लिए एक्सपर्ट बिस्तर लगाने की सलाह देते हैं. लेकिन बिस्तर भी जल्दी-जल्दी गीला हो जाता है. इसलिए बिस्तर के रूप में ऐसी चीजें इस्तेमाल की जानी चाहिए जो पशुओं के मल-मूत्र से जल्दी गीली ना हो. वहीं दिसम्बर-जनवरी में तो पशुओं के बिस्तर को लेकर बहुत ज्यादा अलर्ट हो जाना चाहिए. मतलब इंतजाम ऐसे होने चाहिए कि किसी भी हाल में पशु बिना बिस्तर जमीन पर नहीं बैठना चाहिए. 

फर्श के गीलेपन को सोख लेती है चावल की भूसी

हाल ही में एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी ने ठंड के मौसम से जुड़ी पशुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है. एक्सपर्ट का कहना है कि बात सिर्फ मौसम की नहीं है, कोशिश ये होनी चाहिए पशु जमीन पर ना बैठे. क्योंकि कई बार पशु जमीन पर अपने ही मल-मूत्र पर बैठ जाता है. इसके चलते गंदगी पशु के शरीर से तो चिपकती ही है, साथ में दूध दुहाने के दौरान भी गंदगी दूध में जाने का डर बना रहता है. इसलिए खासतौर पर सर्दियों में पशु के लिए बिस्तर के तौर पर चावल की भूसी बिछानी चाहिए. क्योंकि चावल की भूसी गीलेपन को सोख लेती है. वहीं जमीन के ठंडेपन को भी ऊपर नहीं आने देती है. इसके चलते शेड का फर्श सूखा बना रहता है. 

पशुओं के शेड में ऐसा होना चाहिए वेंटिलेशन 

एनिमल एक्सपर्ट ने पशुओं के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सर्दियों में पशुओं के शेड में उचित वेंटिलेशन का इंतजाम करना चाहिए. जिससे दिन के दौरान अतिरिक्त नमी बाहर निकल सके. क्योंकि स्वच्छ हवा शेड की नमी को अपने साथ ले जाती है या शेड से दूर कर देती है. ऐसा होने पर पशुओं को सांस संबंधी परेशानी भी नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा

ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल

MORE NEWS

Read more!