हर एक पशुपालक की चाहत होती है कि उसकी गाय या भैंस जो भी है वो हर साल बच्चा दे. हालांकि गाय-भैंस का प्रजनन काल भी ऐसा है कि उससे हर साल एक बच्चा लिया जा सकता है. लेकिन बहुत सारी गाय-भैंस ऐसी होती हैं जो हर साल बच्चा नहीं देती हैं. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो इसके पीछे की वजह है कई तरह की छोटी-छोटी और बड़ी बीमारियां. और गाय-भैंस को ये बीमारी होती हैं पशुपालक की लापरवाही के चलते. क्योंकि अक्सर पशुपालक गाय-भैंस के साथ उस वक्त लापरवाही बरतते हैं जब उसे देखभाल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
और ये वक्त होता है गाय-भैंस के बच्चा देने का. जबकि आमतौर पर पशुपालक बच्चा होने के तीन-चार घंटे बाद ही गाय-भैंस से नजर हटा लेते हैं. गाय-भैंस के बच्चा देने और जेर गिरने के बाद पशुपालक दूसरे काम में लग जाते हैं. बच्चा देने वालीं गाय-भैंस की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं रहता है. और यही लापरवाही उन्हें भारी पड़ती है. इससे पशु के बांझ होने और उत्पादन कम होने का खतरा बढ़ जाता है. और 72 घंटे तक बरती गई ये ही लापरवाही गाय-भैंस को बांझ बना देती है.
ये भी पढ़ें: Egg Export: कतर ने भारतीय अंडे पर लगाई बड़ी शर्त, एक्सपोर्ट को लगेगा झटका...अब क्या करेंगे पोल्ट्री कारोबारी
ये भी पढ़ें: Poultry Egg: अंडे के लिए मुर्गी पाल रहे हैं तो पहले जान लें कौनसी मुर्गी कितने देती है अंडे