Goat Farming: जानें वो वजह जिसके चलते बरबरे बकरे-बकरियों को किया जाता है पसंद

Goat Farming: जानें वो वजह जिसके चलते बरबरे बकरे-बकरियों को किया जाता है पसंद

बरबरी नस्ल को शहरी बकरी भी कहा जाता है. अगर चराने के लिए जगह नहीं है तो इसे खूंटे पर बांधकर या छत पर भी पाला जा सकता है. अच्छा चारा खिलाने से इसका वजन नौ महीने का होने पर 25 से 30 किलो, एक साल का होने पर 40 किलो तक हो जाता है. अगर सिर्फ खुले मैदान में ही चाराया जाए तो एक साल का बकरा 25 से 30 किलो का हो जाता है. 

बकरियों का प्रतीकात्मक फोटो.
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • May 07, 2024,
  • Updated May 07, 2024, 7:24 PM IST

गोट एक्सपर्ट और साइंटिस्ट का कहना है कि बरबरे नस्ल के बकरे-बकरियों को देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद किया जाता है. इसी के चलते इस नस्ल को थ्री इन वन भी कहा जाता है. इस खास नस्ल का मूल स्थान यूपी है. आज भी बरबरे बकरे-बकरियों की सबसे ज्यादा संख्या यूपी में ही है. हालांकि कहा ये जाता है कि अफ्रीकी देश सोमालिया के बेरिया इलाके के नाम पर इस नस्ल का नाम बरबरे पड़ा है. इसे बरबरी भी कहा जाता है. बरबरी नस्ल आज यूपी की खास पहचान बन चुकी है. 

दूध-मीट और साथ ही साल में पांच से छह बच्चे बच्चे देने के चलते भी इसे बहुत पसंद किया जाता है. अरब देशों में इनके मीट की बहुत डिमांड रहती है. एक्सपर्ट का कहना है कि बरबरी की प्योर नस्ल यूपी में खासतौर पर अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, इटावा और कासगंज जिले में पाली जाती है.  

ये भी पढ़ें: Feed-Fodder: भैंस को दाना-चारा खिलाते वक्त रखें इन 16 बातों का ख्याल, पढ़ें CIRB की रिपोर्ट

ऐसे करें बरबरे बकरों की पहचान 

सीआईआरजी के सीनियर साइंटिस्ट एमके सिंह ने किसान तक को बताया कि बरबरी नस्ल के बकरे और बकरियों की सबसे बड़ी पहचान उनके कान और रंग हैं. 39 नस्ल के बकरे और बकरियों में बरबरी नस्ल ऐसी है जिसके बकरे और बकरियों के कान ऊपर की ओर उठे हुए नुकीले, छोटे और खड़े होते हैं. अगर रंग की बात करें तो सफेद रंग की खाल पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं. नाक चपटी और पीछे का हिस्सा भारी होता है. 

ये भी पढ़ें: Breeder Bull: AI से गाय-भैंस को गाभिन कराने के लिए ब्रीडर सांड की ऐसे करनी होगी देखभाल

ऐसे भी कर सकते हैं बरबरी बकरे-बकरियों की पहचान 

13 से 14 महीने की उम्र पर बच्चा देने लायक हो जाती है. 

15 महीने में दो बार बच्चे देती है. 

पहली बार बच्चा देने के बाद दूसरी बार 90 फीसद तक दो से तीन बच्चे देती है. 

10 से 15 फीसद तक बरबरी बकरी 3 बच्चे देती है. 

बरबरी बकरी 175 से 200 दिन तक दूध देती है. 

बरबरी बकरी रोजाना औसत एक लीटर तक दूध देती है. 

बरबरी बकरे-बकरियों की संख्या  पर एक नजर 

देश में कुल 47.49 लाख बरबरे बकरे और बकरी हैं. 

यूपी में- 38.96 लाख

मध्य  प्रदेश- 5.88 लाख 

कर्नाटक- 73.6 हजार 

हरियाणा- 63.3 हजार 

उत्तराखंड- 43.7 हजार. 
 

 

MORE NEWS

Read more!