Green Fodder: जून में खूब आएंगे ये चार हरे चारे, साइलेज बनाकर करें स्टोर

Green Fodder: जून में खूब आएंगे ये चार हरे चारे, साइलेज बनाकर करें स्टोर

चारा एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले जून में ज्वार, बाजरा, लोबिया और मक्का चारे की चार फसल आएंगी. इस हरे चारे को खिलाने के साथ ही इसे स्टोर भी किया जा सकता है. ऐसा करने के बाद अगस्‍त-सितम्बार में चारे की परेशानी नहीं होगी. 

चारा बाजरे की उन्नत किस्म
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • May 07, 2024,
  • Updated May 07, 2024, 7:04 PM IST

सर्दी-गर्मी हो या बरसात का मौसम, डेयरी पशुओं के लिए हर मौसम में पोष्टिंक और सस्ते चारे की जरूरत होती है. क्योंकि इस तरह के हरे चारे से ही दूध की लागत पर असर पड़ता है. लागत को कम से कम किया जा सकता है. इतना ही नहीं हरा चारा दूध का उत्पादन बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है. चारा एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले जून में इसी तरह के चार हरे चारे की फसल आएगी. बाजार में इन चारों की भरपूर मात्रा होगी. 

अगर इस वक्त का फायदा उठाते हुए साइलेज बनाकर भी इस चारे को स्टोर किया जा सकता है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के चारा एक्सपर्ट भी हरे चारे की आने वाली चारों फसलों को लेकर खास सलाह दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Feed-Fodder: भैंस को दाना-चारा खिलाते वक्त रखें इन 16 बातों का ख्याल, पढ़ें CIRB की रिपोर्ट

ये सावधानी बरती तो पशु खूब खाएंगे घर पर बना साइलेज 

चारा एक्सपर्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ का कहना है कि घर पर भी हरे चारे से हे और साइलेज बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है. लेकिन जरूरत है बस थोड़ी सी जागरुकता के साथ कुछ सावधानी बरती जाए. जैसे पतले तने वाले चारे की फसल को पकने से पहले ही काट लें. उसके बाद तले के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. उन्हें तब तक सुखाएं जब तक उनमे 15 से 18 फीसद तक नमी ना रह जाए. हे और साइलेज के लिए हमेशा पतले तने वाली फसल का चुनाव करें. क्योंकि पतले तने वाली फसल जल्दी सूखेगी. कई बार ज्यादा लम्बे वक्त तक सुखाने के चलते भी चारे में फंगस की शिकायत आने लगती है. 

ये भी पढ़ें: Breeder Bull: AI से गाय-भैंस को गाभिन कराने के लिए ब्रीडर सांड की ऐसे करनी होगी देखभाल

पतले तने का चारा आसानी से बनता है साइलेज 

डॉ. आरिफ का कहना है कि जब चारे का तना टूटने लगे तो इसके बाद उसे अच्छी तरह से पैक करके इस तरह से रख दें कि चारे को बाहर की हवा न लगे. ज्वार, बाजरा, लोबिया और मक्का पतले तने वाली चारे की फसल हैं. इन्हें आसानी से सुखाकर साइलेज की शक्ल में स्टोर किया जा सकता है. लेकिन किसी भी चारे की फसल को स्टोर करते वक्त इस बात का भी खास ख्याल रखें कि स्टोर किए जा रहे चारे की मात्रा उतनी ही हो कि चारे की आने वाली नई फसल तक स्टोर किया गया चारा खत्म हो जाए.

 

MORE NEWS

Read more!