Pig Farming : सूअर पालना लीगल है या नहीं? पालने के फायदे समझिए

Pig Farming : सूअर पालना लीगल है या नहीं? पालने के फायदे समझिए

आजकल पशुपालन के क्षेत्र में भी बड़ा कॉम्प्टीशन देखने को मिल रहा है. अधिकांश लोग दुधारू पशु और पोल्ट्री बिजनेस से जुड़ गए हैं जिसके कारण कमाई भी प्रभावित हुई है. आप भी पशुपालन की सोच रहे हैं तो थोड़ा दूर की सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. आप सूअर पालन कर सकते हैं और इस खबर में आपको उसके फायदे बताए गए हैं.

pig farmingpig farming
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Sep 25, 2025,
  • Updated Sep 25, 2025, 6:38 PM IST

पशुपालन कमाई का बेहतर जरिया बनता जा रहा है. हालांकि पशुपालन की बात आती है तो सबसे पहले गाय-भैंस बकरी और मुर्गी ही सबके जेहन में आते हैं. ये सभी पशु अब इतने सामान्य हो चुके हैं कि इनसे बहुत ज्यादा कमाई की गुंजाइश नहीं बची है. अब पशुपालकों को दूसरी दिशा में काम करने की जरूरत है. अगर आप पूरा टाइम केवल पशुपालन के पीछे खर्च कर रहे हैं तो ऐसे पशु पालने चाहिए जिससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं वो भी कम समय में. इसके लिए आपको सूअर पालन करना चाहिए. इस खबर में सूअर से जुड़ी बारीकियां और फायदे बता देते हैं.

सूअर पालना लीगल है?

भारत में पशुपालन और जंगल विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार कई बार मनपसंद पशु लोग नहीं पाल पाते हैं. सूअर को लेकर भी कुछ ऐसा ही मामला है. हालांकि आपको बता दें कि बिजनेस के लिहाज से पालतू सूअर पालना पूरी तरह से लीगल माना जाता है. वहीं जंगली सूअर ना पलने की सलाह दी जाती है, जंगली सूअर हिंसक होते हैं साथ ही इनको पालना भारत में अवैध माना जाता है. 

सूअर पालन के फायदे

अन्य पशुओं के मुकाबले सूअर पालना बेहतर कारोबार हो सकता है. दरअसल सूअरों अधिक बच्चे पैदा करने के लिए जाने जाते हैं जिसके कारण इनकी संख्या तेजी से बढ़ती है.

ये भी पढ़ें: Kashmiri Apple: कश्मीर के बाकी सेबों के दामों में आई गिरावट, तो वहीं गाला सेब ने मचाई धूम

आपको बता दें कि सूअर पालने के लिए सीमित रखरखाव की व्यवस्था भी पर्याप्त होती है. इनको किसी विशेष आहार की भी जरूरत नहीं होती और सूअर जल्दी बड़े हो जाते हैं. यही कारण है कि सूअर अन्य पशुओं से बेहतर बताए जाते हैं.

सूअर पालन से कमाई

अधिकांश लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं कि सूअर पालन से कमाई कैसे की जाती है. आपको बता दें कि नॉनवेज खाने वालों के बीच सूअर का मीट काफी डिमांड में रहता है. नार्थ-ईस्ट के कई इलाकों में सूअर का मांस खासतौर पर परोसा जाता है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में इसकी भारी डिमांड है. सूअर के मांस की कीमत भी मुर्गा, और बकरों से ज्यादा होती है. इसलिए इनको पालना फायदे का सौदा हो सकता है. 

MORE NEWS

Read more!