Poultry Expo 2026: यूरोप-थाईलैंड की तर्ज पर दिल्ली में होगा पोल्ट्री एक्सपो, PFI-VIV  ने मिलाया हाथ

Poultry Expo 2026: यूरोप-थाईलैंड की तर्ज पर दिल्ली में होगा पोल्ट्री एक्सपो, PFI-VIV  ने मिलाया हाथ

VIV ASIA Poultry Expo 2026 पहली बार VIV ASIA और पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI)  भारत में पोल्ट्री एक्सपो आयोजित करेंगे. अभी तक VIV ASIA  सिर्फ थाईलैंड में एक्सपो आयोजित करता है. वो भी दो साल में सिर्फ एक बार. इसे देश में पोल्ट्री सेक्टर के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है. पीएफआई से जुड़े जानकारों की मानें तो दोनों संस्थाएं मिलकर ये एक्सपो दिल्ली में आयोजित करेंगी. 

नासि‍र हुसैन
  • Noida,
  • Jul 01, 2025,
  • Updated Jul 01, 2025, 1:20 PM IST

VIV ASIA Poultry Expo 2026 VIV ASIA पहली बार भारत में लाइव स्टॉक एक्सपो आयोजित करने जा रही है. एक्सपो का आयोजन दिल्ली में किए जाने की उम्मीद है. अभी तक VIV ASIA  थाइलैंड और यूरोप में लाइव स्टॉक एक्सपो का आयोजन करती रही है. जानकारों की मानें तो दिल्ली में आयोजित होने वाला एक्सपो पोल्ट्री पर आधारित होगा. इसके लिए VIV ASIA  ने भारत में पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) के साथ हाथ मिलाया है. ये ऐलान बीते साल VIV ASIA  के ही एक एक्सपो के दौरान हो चुका है. अब चार जुलाई को VIV ASIA  और पीएफआई साथ मिलकर दिल्ली में एक्सपो के बारे में और जानकारी देने जा रहे हैं. 

ये पहला मौका होगा जब VIV ASIA  भारत में लाइव स्टॉक एक्सपो करने जा रही है. पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो VIV ASIA  द्वारा थाइलैंड में आयोजित किए जाने वाले पोल्ट्री एक्सपो को विश्व का बड़ा आयोजन माना जाता है. अब यही एक्सपो भारत में भी साल 2026 से आयोजित किया जाएगा. यशोभूमि, दिल्ली में इसका आयोजन किया जा सकता है.

एक्सपो से पोल्ट्री सेक्टर को होगा ये फायदा 

पीएफआई के प्रेसिडेंट रनपाल ढांढा का कहना है कि पोल्ट्री एक्सपो में पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े सभी लोग आते हैं. जैसे पोल्ट्री फीड, पोल्ट्री फार्मा, चूजे, अंडे और चिकन में कारोबार करने वाले. इसके साथ पोल्ट्री से जुड़े इक्यूपमेंट बनाने वाली कंपनियां, टेक्नोलॉजी तैयार करने वाली कंपनी, सर्विस प्रोवाइडर भी एक्सपो में आते हैं. पोल्ट्री फार्मर भी इस एक्सपो का हिस्सा होते हैं. मार्केटिंग, नेटवर्किंग के साथ ही कंपनियों के बीच डील भी होती हैं. एक्सपो में पोल्ट्री की हर फील्ड से जुड़ी नॉलेज भी शेयर की जाती है. 

अभी तक हैदराबाद में लगता रहा है पोल्ट्री एक्सपो 

पोल्ट्री इंडिया द्वारा हर साल नवंबर में पोल्ट्री एक्सपो और नॉलेज डे का आयोजन किया जाता है. हैदराबाद में चार दिन तक ये कार्यक्रम चलता है. पहले दिन नॉलेज डे होता है. इस मौके पर पोल्ट्री एक्सपर्ट अपनी नॉलेज शेयर करते हैं. वहीं तीन दिन तक एक्सपो का आयोजन किया जाता है. जहां करीब 400 से ज्यादा कंपनियां अपने स्टॉल लगाती हैं. पोल्ट्री इंडिया के प्रेसिडेंट उदय सिंह बयास के मुताबिक तीन दिन में करीब 45 से 50 हजार लोग एक्सपो देखने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें- Fish Farming: कोयले की बंद खदानों में इस तकनीक से मछली पालन कर कमा रहे लाखों रुपये महीना 

ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह

MORE NEWS

Read more!