
डेयरी सेक्टर में दूध उत्पादन और उसकी क्वालिटी को लेकर खूब चर्चा होती है. दूध उत्पादन कैसे बढ़ेगा. उत्पादन बढ़ने पर दूध में क्वालिटी कैसे आएगी. क्वालिटी के लिए दूध में फैट की मात्रा कैसे बढ़ाई जाए. डेयरी के बहुत सारे कार्यक्रम में इसे लेकर चर्चा होती है. शायद इसी को देखते हुए केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल ने पशुपालकों के लिए सोशल मीडिया पर कुछ सलाह दी है. उनका कहना है कि ये कोई जरूरी नहीं है कि दूध उत्पादन तभी बढ़ेगा जब डेयरी फार्म बड़ा होगा.
या बड़ा डेयरी फार्म होने पर ही दूध की क्वालिटी में सुधार आएगा. छोटे डेयरी फार्म पर भी दूध उत्पादन बढ़ने के साथ उसकी क्वालिटी में सुधार आता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हम डेयरी फार्म संचालन से जुड़े रखरखाव के नियमों का रोजाना पालन करें. क्योंकि दूध की क्वालिटी और पशुओं की हैल्थ के लिए जरूरी है कि डेयरी फार्म में साफ-सफाई रहे.
दूध उत्पादन बढ़ाने और क्वालिटी में सुधार लाने के लिए पशुपालकों को कुछ टिप्स दिए हैं. उनका कहना है कि डेयरी फार्म में साफ-सफाई रखने, पशुओं को हेल्दी रखने और फार्म से जुड़ी रोजाना की प्रक्रि या का सही तरीके से पालन करने से दोनों काम किए जा सकते हैं. दूध उत्पादन बढ़ाने और क्वालिटी सुधारने पर इस बात का कतई असर नहीं पड़ता कि डेयरी फार्म छोटा है या बड़ा.
ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा
ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल