
देसी नस्ल की गाय-भैंस पालकर आप कुछ नया कर रहे हैं. या फिर डेयरी सेक्टर में आपने कुछ खास काम किया है. ऐसे लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड (NGRA) दिए जाते हैं. साल 2025 के लिए अवार्ड की घोषणा कर दी गई है. सोमवार को केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने अवार्ड के लिए चुने गए पशुपालकों की लिस्ट जारी की है. हर साल ये अवार्ड व्यक्तिगत पशुपालक, कोऑपरेटिव, डेयरी फार्म और टेक्नोलॉजी के लिए दिए जाते हैं. पुरस्कारों के तहत पांच लाख से लेकर एक लाख रुपये तक दिए जाते हैं.
हर साल की तरह से इस बार भी देशभर से चुने गए 15 लोगों को ये अवार्ड दिए जाएंगे. 26 नवंबर को वर्ल्ड मिल्क डे है. इस मौके पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री ये अवार्ड देंगे. अवार्ड के लिए आए 2080 आवेदन में से 15 लोगों को इसके लिए चुना गया है.
मंत्रालय से जुड़े जानकारों की मानें तो राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड देशी पशुओं को पालने वाले किसानों, कृत्रिम गर्भाधान (एआई) तकनीशियनों, पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में काम करने वालीं डेयरी सहकारी समितियों, दूध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठनों (DFPO) को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के मकसद से दिए जाते हैं. यह पुरस्कार तीन कैटेगिरी में दिए जाते हैं.
स्वदेशी मवेशी, भैंस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान.
सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआई).
सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी, दूध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठन.
पहला अवार्ड- अरविन्द यशवन्त पाटिल, कोल्हापुर, महाराष्ट्र.
दूसरा अवार्ड- डॉ. कनकनला कृष्णा रेड्डी, हैदराबाद, तेलंगाना.
तीसरा अवार्ड- हर्षित झूरिया, सीकर, राजस्थान.
तीसरा अवार्ड- श्रद्धा सत्यवान धवन, अहमदनगर, महाराष्ट्र.
विजय लता, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश.
प्रदीप पंगरिया, चंपावत, उत्तराखंड.
पहला अवार्ड- मीनन गाडी क्षीरोलपदका सहकारण संघम लिमिटेड, वायनाड, केरल.
दूसरा अवार्ड- कुन्नमकट्टुपति क्षीरोलपादक सहकारण संघम, पलक्कड़, केरल.
दूसरा अवार्ड- घिनोई दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, जयपुर, राजस्थान.
तीसरा अवार्ड- TYSPL 37 सेंदुरई मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, अरियालुर, तमिलनाडु.
कुल्हा दूध उत्पादक सहकारी समिति, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड.
पहला अवार्ड- दिलीप कुमार प्रधान, अनुगुल, ओडिशा.
दूसरा अवार्ड- विकास कुमार, हनुमानगढ़, राजस्थान.
तीसरी अवार्ड- अनुराधा चकली, नंदयाल, आंध्र प्रदेश.
डेलुवर हसन, बारपेटा, असम.
ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा
ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल