
मध्य प्रदेश के गांवों में खेती के साथ-साथ पशुपालन हमेशा से कमाई का अच्छा साधन रहा है. इनमें बकरी पालन सबसे आसान काम माना जाता है. इसमें ज्यादा पैसा नहीं लगता और जल्दी फायदा मिलता है. यही कारण है कि आज हजारों परिवार बकरी पालन से अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं. अब राज्य सरकार की योजना से यह काम और भी आसान हो गया है.
मध्य प्रदेश सरकार की यह योजना पशुपालन एवं डेयरी विभाग चला रहा है. इसका उद्देश्य छोटे और गरीब किसानों को मजबूत बनाना है. इस योजना में 10 मादा और 1 नर बकरी की एक यूनिट दी जाती है. इस यूनिट की लागत लगभग 77 हजार रुपये होती है. सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत और SC/ST वर्ग को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है. बाकी पैसा बैंक लोन से मिलता है.
जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपने नजदीकी पशुपालन विभाग या पशु अस्पताल में जाकर जानकारी ले सकते हैं. आवेदन करने के बाद बैंक से लोन मिलता है. सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में आती है. ग्राम सभा और जनपद पंचायत की मंजूरी भी जरूरी होती है. कई बार सरकार की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाती है.
बकरी पालन ऐसा काम है जिसे कम पैसों में शुरू किया जा सकता है. इससे रोज कमाई होती है और परिवार की जरूरतें पूरी होती हैं. सरकार की इस योजना से गांव के किसान और युवा अब नौकरी ढूंढने की बजाय खुद का काम शुरू कर रहे हैं. यह योजना गांव की तरक्की का आसान रास्ता बन रही है.
ये भी पढ़ें:
किसानों के मुद्दे पर CM योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को गिनाई उपलब्धियां, 20 प्वाइंट में जानें पूरी डिटेल
आत्मनिर्भरता की नई मिसाल, जानिए सीधी की मनीषा का चूल्हे-चौके से लेकर ड्रोन उड़ाने तक का सफर