Tips for Animal Care: शेड और खुराक से जुड़े एक्सपर्ट के ये 18 टिप्स गाय-भैंस को बचाएंगे शीत लहर से 

Tips for Animal Care: शेड और खुराक से जुड़े एक्सपर्ट के ये 18 टिप्स गाय-भैंस को बचाएंगे शीत लहर से 

Tips for Animal Care हर तरह का मौसम पशुओं पर विपरीत असर डालता है. और फिर गाय-भैंस हो या भेड़-बकरी, विपरीत मौसम के चलते ये तनाव (स्ट्रेस) में आ जाते हैं. सर्दियों का मौसम भी छोटे-बड़े सभी तरह के पशुओं पर विपरीत असर डालता है. जिसका नुकसान पशुपालक को कम उत्पादन के रूप में उठाना पड़ता है. 

नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Dec 23, 2025,
  • Updated Dec 23, 2025, 2:39 PM IST

ठंड के मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है. सुबह देर से सूरज दिख रहा है और शाम को जल्दी छिप जा रहा है. जिसके चलते कड़ाके की ठंड ने एहसास कराना शुरू कर दिया है. गलन का भी एहसास होने लगा है. ये मौसम सिर्फ इंसान ही नहीं पशुओं को भी परेशान करने वाला होता है. और मौसम कोई भी हो, लेकिन जैसे ही पशु परेशानी में आता है तो सबसे पहले उसका उत्पादन घटता है. और इस सब के चलते पशुपालकों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है. पहला नुकसान उत्पादन घटने पर होता है और दूसरा दूध कम होने पर भी पशु को खुराक पूरी चाहिए होती है. 

कई बार तो ठंड के चलते बीमार होने पर पशुओं के इलाज पर भी खर्चा करना पड़ता है. इसीलिए एनिमल एक्सपर्ट ठंड और कोहरे के मौसम में पशुओं की ठीक से देखभाल करने के साथ ही उनके खानपान तक में बदलाव करने की सलाह देते हैं. पीने का पानी भी गर्म पिलाने को कहा जाता है. वहीं पशुओं का घुमाने-फिराने का वक्त भी तय कर दिया जाता है.

सर्दियों के लिए एक्सपर्ट ने बताई ये खुराक 

  • पशुओं को दी जाने वाली खुराक में सरसों का तेल शामिल कर लें. 
  • सरसों का तेल पशु को दी जानी वाली खुराक का दो फीसद देना चाहिए. 
  • पशु को हरा चारा और भरपूर मात्रा में सूखा चारा देना चाहिए. 
  • पशु के वजन के हिसाब से उसकी खुराक में दाने का वजन बढ़ा देना चाहिए. 
  • पशुओं को गुड़ का शीरा पांच से 10 फीसद तक दिया जा सकता है. 
  • शाम को दूध दुहाने के वक्त भी पशुओं को हरा चारा खाने में देना चाहिए. 
  • पशुओं के पीने का पानी गुनगुना या बोरवेल का ताजा होना चाहिए. 
  • पशुओं को ठंड के तनाव से बचाने के लिए 10 फीसद एडिशनल सप्लीमेंट दे सकते हैं. 
  • पशुओं को दिन में तीन से चार बार खुराक देनी चाहिए. 

एक्सपर्ट के मुताबिक ऐसा शेड बचाएगा ठंड से 

  • पशु के शेड को मोटे पर्दे से कवर करना चाहिए. 
  • शेड में गर्म हवा के लिए ब्लोअर और रेडिएटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  • पशुओं की पीठ को खाली बोरी या कंबल से ढक देना चाहिए. 
  • पशु का बिस्तर रबर शीट का और सूखा होना चाहिए. 
  • पशु का बिस्तर मिट्टी या लकड़ी के बुरादे का भी है तो सूखा हो. 
  • पूरा शेड तीन तरफ से 5 फीट ऊंची दीवार से घिरा होना चाहिए. 
  • पशु शेड का निर्माण इलाके की जलवायु के हिसाब से कराया जाना चाहिए.
  • पशुओं का शेड कम से कम स्वच्छ, सुविधाजनक, आरामदायक होना चाहिए.
  • पशुओं को ज्यादा से ज्यादा खुली जगह में रखा जाए.
  •  खुली जगह होने से जब मन चाहे तब पशु आराम से घूम-फिर लेते हैं. 
  •  खुली जगह में घूमने-फिरने से पशु के उत्पादन पर अच्छा असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी

ये भी पढ़ें- बाजार में बिक रहे अंडे पर लिखकर देनी होगी ये जानकारी, जानें ऐग ट्रांसपोर्ट के नियम

MORE NEWS

Read more!