Feed for Pregnant Buffalo वैसे तो एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि उत्पादन कर रहा हो या नहीं, लेकिन उसे जीवन निर्वाह के लिए भी अच्छी खुराक की जरूरत होती है. लेकिन, जिस दिन ये बात पता चल जाए कि भैंस गर्भवती हो गई है तो उसकी खुराक बदल दें. सामान्य जीवन निर्वाह वाली खुराक की जगह गर्भवती पशु वाली खुराक देना शुरू कर दें. क्योंकि एक गर्भवती भैंस के शरीर को दो जीवित लोगों के लिए एनर्जी की जरूरत होती है. भैंस का गर्भकाल 310 से 315 दिन का होता है. लेकिन 310 में से भी आखिर के तीन महीने गर्भवती भैंस के लिए बहुत ज्यादा खास होते हैं.
हर 21 दिन बाद भैंस हीट में आती है. और जब दोबारा से भैंस हीट में न आए तो समझ जाएं कि भैंस कितने दिन के गर्भ से है. पशु चिकित्सक से भी भैंस के गर्भ की जांच करा सकते हैं. और जब ये पक्का हो जाए कि भैंस गर्भ से है तो उनकी तीन तरह से देखभाल शुरू कर दें. गर्भवती भैंस के लिए अच्छा खानपान इसलिए जरूरी हो जाता है कि एक तो उसके गर्भ में बच्चा पल रहा होता है, दूसरे बच्चा देने के बाद उसे दूध भी देना है. इसलिए उसे बहुत सारे पोषक तत्वों की जरूरत होती है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो खासतौर पर आखिरी के तीन महीने आठवां, नौंवा और दसवें में. अगर ऐसे वक्त में खानपान में कोई कमी रह जाती है तो भैंस को कई तरह की परेशानी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...
ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल