पशुओं में वायरल संक्रमण का खतरा, 10 मवेशियों की मौत से पूरे गांव में फैली दहशत

पशुओं में वायरल संक्रमण का खतरा, 10 मवेशियों की मौत से पूरे गांव में फैली दहशत

हिसार के हरिकोट गांव में संदिग्ध वायरल संक्रमण से 10 मवेशियों की मौत हो गई. बाढ़ के बाद दूषित पानी को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. अधिकारी अब टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं.

पशुओं में बढ़ रहा इस संक्रमण का खतरापशुओं में बढ़ रहा इस संक्रमण का खतरा
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 24, 2025,
  • Updated Sep 24, 2025, 1:20 PM IST

हिसार जिले के हरिकोट गांव में बीते एक हफ्ते में करीब 10 मवेशियों की मौत हो चुकी है. इससे गांव में पशुपालकों के बीच भारी दहशत का माहौल बन गया है. लोगों को शक है कि यह किसी वायरल संक्रमण के कारण हो रहा है, जो हाल ही में आई बाढ़ और नाले के टूटने के बाद फैला है.

एक ही दिन में 4 जानवरों की मौत

गांव के निवासी राजेश ने बताया कि 22 सितंबर को ही 4 पशुओं की मौत हुई थी. उनके साथ-साथ रासल, रमेश, संदीप, रविंद्र, पुष्कर, राम किशन और मदन कुमार जैसे कई ग्रामीणों के पशु मारे गए हैं. गांववालों के अनुसार, कई भैंसें, गायें और बछड़े गंभीर रूप से बीमार हैं. इन मौतों से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

क्या यह फुट एंड माउथ डिजीज (FMD) है?

ग्रामीणों को अंदेशा है कि यह फुट एंड माउथ डिज़ीज (FMD) हो सकती है, लेकिन पशु चिकित्सकों की राय कुछ और है. मंगाली अस्पताल की पशु चिकित्सक डॉ. मीतू ने बताया कि गांव में जैसे ही जानवरों की मौत की खबर मिली, हमने एफएमडी और एचएस के खिलाफ टीकाकरण शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि यह बीमारी शायद गंदा और रुका हुआ पानी पीने से फैली है, जो भारी बारिश और नहर टूटने के बाद खेतों में जमा हो गया था.

पोस्टमॉर्टम नहीं होने से वजह स्पष्ट नहीं

डॉ. मीतू ने बताया कि किसी भी मरे हुए पशु का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया, जिससे सटीक कारण का पता नहीं चल सका. हालांकि, हमारी टीमें बीमार जानवरों का इलाज कर रही हैं और गांव में टीकाकरण अभियान जारी है.

ग्रामीणों ने सरकार से मांगी मदद

गांव के लोग अभी भी भय के माहौल में हैं और हर दिन किसी न किसी पशु की जान जा रही है. एक अन्य किसान ने कहा, “हमारे पास बचे हुए जानवरों को बचाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. हम बहुत परेशान हैं.”

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और जिला प्रशासन से विशेष पशु चिकित्सक टीम भेजने की मांग की है. साथ ही, जिन किसानों के मवेशियों की मौत हुई है, उन्हें मुआवजा देने की अपील की है.

हरिकोट गांव में मवेशियों की लगातार हो रही मौतों ने पूरे इलाके में चिंता का माहौल बना दिया है. समय रहते बीमारी की पहचान और रोकथाम बेहद जरूरी है, ताकि और अधिक नुकसान से बचा जा सके. प्रशासन और पशुपालन विभाग को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:

Animal Vaccination: वैक्सीनेशन चार्ट का किया पालन तो AMR से नहीं होने पड़ेगा परेशान, पढ़ें डिटेल 
बाढ़ प्रभावित इलाकों में आसानी से करें धान की कटाई, ट्रैक कम्बाइन मशीन करेगी आपकी मदद

MORE NEWS

Read more!