डेयरी उद्योग से लेकर कार्टून तक में आपने काले और सफेद निशान वाली गाय देखी होगी. इस गाय को एचएफ गाय के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि एचएफ का पूरा नाम होलस्टीन फ्रीजियन है और इसे डेयरी उद्योग की जान कहा जा सकता है. इसे कई लोग जर्सी गाय के नाम से भी जानते हैं. एचएफ गाय की नस्ल एक ब्यांत में 5600 लीटर से भी ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है और यही वजह भी है कि यह डेयरी उद्योग से जुड़े पशुपालकों के बीच काफी मशहूर है. इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कैसे करें एचएफ गाय की पहचान, एचएफ गाय कितना दूध देती है और एचएफ गाय की कीमत क्या है.
इस नस्ल का जन्मस्थान हॉलैंड है. दूध उत्पादन में यह सबसे अच्छी नस्ल है. यह गाय प्रति ब्यांत औसतन 5500-6500 किलोग्राम दूध देती है और दूध में 3.5-4.0 प्रतिशत वसा होती है. हर दिन की बात करें तो औसतन 25 लीटर दूध देती है. इस गाय की मिश्रित नस्ल हर दिन 10-15 लीटर दूध देती है. इस गाय का औसत वजन 580 किलोग्राम है.
ये भी पढ़ें: Cow Breed: 40 से 50 लीटर दूध देती है ये गाय, कीमत भी है हाई फाई
उत्तरी हॉलैंड और फ्रिज़लैंड में उत्पन्न होने वाली बड़ी डेयरी मवेशियों की एक नस्ल. इसकी मुख्य विशेषताएं इसका बड़ा आकार और काले और सफेद धब्बेदार निशान है. दूध उत्पादन में यह सबसे अच्छी नस्ल है. यह गाय प्रति ब्यांत में औसतन 5500-6500 किलोग्राम दूध देती है और दूध में वसा की मात्रा 3.5-4.0 प्रतिशत होती है. यह हर दिन औसतन 25 लीटर दूध देती है. अधिक मांग के कारण, इस गाय को हर जगह एक साथ बड़ी संख्या में खरीदना थोड़ा मुश्किल है.
अगर आप एचएफ मवेशी खरीदने में रुचि रखते हैं तो आप तमिलनाडु, केरल स्पेशल से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि वे उनके बिक्री केंद्र हैं. एचएफ गाय की कीमत उनके स्तनपान और दूध देने की क्षमता के अनुसार अलग-अलग होती है. एचएफ गाय की कीमत लगभग 40,000 से 75,000 है.