पीलीभीत में जंगली जानवरों के आतंक से मिलेगा छुटकारा, किसानों की फसल भी रहेगी सुरक्षित, पढ़ें डिटेल

पीलीभीत में जंगली जानवरों के आतंक से मिलेगा छुटकारा, किसानों की फसल भी रहेगी सुरक्षित, पढ़ें डिटेल

 अपर मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार वर्मा ने बताया कि कंपनी की तरफ से सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. यहां के उधव नगर, बसही, अशोक नगर, सेमरी, धर्मापुर, आंबा, झाला, गोलबोझी, पचपेड़ा, खंभारी, रघुनगर समेत कई गांवों अभी सर्वे चल रहा है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के समीप अतिसंवेदनशील गांवों में चल रहा मार्किंग व सर्वे का कार्य (Photo-Kisan Tak)पीलीभीत टाइगर रिजर्व के समीप अतिसंवेदनशील गांवों में चल रहा मार्किंग व सर्वे का कार्य (Photo-Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 30, 2024,
  • Updated Aug 30, 2024, 6:54 AM IST

Pilibhit News: अंधेरे में जंगली जानवरों से किसानों (Farmer Crops) की फसलों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) ने नई पहल की है. मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए सीएम योगी के आह्वान पर निजी क्षेत्र की कंपनियां भी प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए आगे आई हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार और भारत केयर्स के बीच एमओयू हुआ है, जिसके तहत भारत केयर्स एनजीओ अपने सीएसआर फंड से दुधवा, पीलीभीत, अमानगढ़ व रानीपुर टाइगर रिजर्व के आसपास के संवेदनशील गांवों में स्ट्रीट लाइट लगा रहा है. यह स्ट्रीट लाइट सिग्निफाई की तरफ से उपलब्ध कराई गई है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के समीप अतिसंवेदनशील गांवों में लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. शेष स्थानों पर मार्किंग व सर्वे का कार्य चल रहा है. सरकार का यह कदम रात में गांवों में प्रवेश करने वाले जंगली जानवरों से संघर्ष को रोकने और सुरक्षा में काफी कारगर साबित होगा.

पीलीभीत के अतिसंवेदनशील गांवों में लगी लाइट्स 

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के समीप मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर अतिसंवेदनशील गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। टाइगर, तेंदुआ जैसे कई जानवरों के खतरों को भांपते हुए यह लाइट्स लगाई जा रही हैं. पीलीभीत के डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि भारत केयर्स के सीएसआर फंड से 12 अगस्त से यह कार्य प्रारंभ हुआ है. 

​ पीलीभीत के समीप 50 से अधिक गांवों में लगेंगी 750 से अधिक लाइट ​

50 गांवों के समीप 200 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा चुकी हैं. यहां गांवों में 750 से अधिक लाइट्स लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है. मनीष सिंह के मुताबिक पंडरी, भैरों, गोयल कॉलोनी, माला कॉलोनी, जमुनिया, मंदारी  आदि गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है. अब तक मंदारी में 16 से अधिक लाइट लगाई जा चुकी है. बाकी स्थानों पर भी लाइट लगाने का कार्य तेजी से पूरा होगा.

दुधवा टाइगर रिजर्व के आसपास के गांवों में चल रहा सर्वे 

दुधवा टाइगर रिजर्व के समीप 60 से अधिक गांवों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. अपर मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार वर्मा ने बताया कि कंपनी की तरफ से सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. यहां के उधव नगर, बसही, अशोक नगर, सेमरी, धर्मापुर, आंबा, झाला, गोलबोझी, पचपेड़ा, खंभारी, रघुनगर समेत कई गांवों अभी सर्वे चल रहा है.

सीएम योगी की पहल तेजी से ला रही रंग 

रानीपुर टाइगर रिजर्व के समीप मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर अतिसंवेदनशील सकरौहा, कमरहा, एलहा, सकरा आदि समेत 20 से अधिक गांवों में सर्वे का काम कंपनी की तरफ से जल्द शुरू होगा. इसके उपरांत यहां भी तेजी से स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ होगा. अंधेरे में जंगली जानवर गांव की तरफ आ जाते हैं. ग्रामीणों को उससे बचाने के प्रयास के तहत यह लाइट्स लगाई जा रही हैं. 

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के समीप गांवों का भी हुआ चयन 

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के समीप 20 अतिसंवेदनशील गांवों में  स्ट्रीट लाइट्स लगाने की जगह आदि को लेकर सर्वे किया जाएगा. रेहड़, फतेहपुर धारा, रानी नांगल, मुरलीवाला, जामुनवाला आदि गांवों में यह लाइट्स लगाई जाएंगी.

100 से अधिक वन्य गांवों में लगेगी एलईडी लाइट्स

सीएसआर फंड से स्ट्रीट लाइट लगवाने वाली भारत केयर्स के सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट रजत सिंह ने बताया कि इसे लेकर यूपी सरकार से पिछले महीने एमओयू हुआ था. इसके तहत 100 से अधिक वन्य गांवों में एलईडी लाइट्स लगाई जाएगी. आवश्यकतानुसार यहां सोलर लाइट्स को भी लगाया जाएगा. हर घर रोशन योजना के तहत फिलहाल पीलीभीत में लाइट लगाई जा रही है. यह लाइट सिग्निफाई की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही है. अमानगढ़ और दुधवा के आसपास के गांवों में मार्किंग व सर्वे के उपरांत इसे लगाया जाएगा.

 

MORE NEWS

Read more!